हंसना हम सबके सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है और इसीलिए हमे हंसने मुस्कुराने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहिए और जब भी हम खुश रहते है तो इससे हमारे स्वास्थ और हमारी मानसिक सेहत भी एकदम दुरुस्त रहती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज के इस पोस्ट में हम आपके कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ने के बाद यकीनन आपकी हंसी रुक नहीं पाएगी. तो देर किस बात की है चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.

पप्पू एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गया…
महिला वेटर – सर क्या लेंगे?
पप्पू – आपका नंबर।
फिर क्या, खाना भी नहीं मिला और ऊपर से
पप्पू की हो गई जोरदार पिटाई।

 

पप्पू हर रविवार को होली खेलता था।
गप्पू ने पप्पू से पूछा – तुम रविवार को होली
क्यों खेलते हो…?
पप्पू – अरे मैंने पढ़ा है सनडे मतलब होलीडे

.
पति (पत्नी से) – यह शीशा तुम्हारे कारण टूटा है…!
पत्नी – बिल्कुल नहीं, तुम्हारे कारण टूटा है…
मैंने तुम्हें जब फूलदान फेंककर मारा,
तब तुम अगर अपनी जगह पर ही खड़े रहते,
तो यह शीशा नहीं टूटता…!

 

मम्मी अपने बच्चों से – जो मेरी सारी बात मानेगा और
जरा सा भी उल्टा जवाब नही देगा उसको मैं गिफ्ट दूंगी…!
बच्चे- लो कर लो बात इस तरह, तो सारे
गिफ्ट पापा ही ले जाएंगे…!

 

ससुर (दामाद से) – अनमोल, हीरे जैसी, करोड़ों की बेटी
दी है तुम्हें मैंने…!
दामाद – रहने दीजिए…!
अब ये बताइए कि कितने में वापस लेंगे…?

 

पुलिस – हमें आपके घर की तलाशी लेनी है,
सुना है आपके घर में विस्फोटक सामग्री है…!
पति – साहब खबर तो पक्की है, पर…
पुलिस (हैरानी से) – पर क्या…?
पति – अभी वो मायके गई है…!

 

संता जब भी कपडे धोने लगता तो… वर्षा हो जाती….!
एक दिन धुप निकल आई तो….
संता भगा-भगा सर्फ लेने गया….!
रस्ते में ही बदल गरजने लगा……!
संता आसमान को देख कर बोला-
मैं तो नमकीन लेने जा रहा हूँ……!!

 

मैडम ने पुछा- ये किताब किसकी है…..?
चिंटू बोला- मैडम ये किताब कागज की है…..!
मैडम- अरे ये तो मुझे भी पता ही की ये किताब कागज की है…..!
चिंटू बोला- पता है तो फिर पूछ क्यों रही हो…..?

 

मैकेनिक – मैडम इंजन में ऑयल नहीं है
और ब्रेक भी काम नहीं कर रहा है।
महिला – छोटी-मोटी प्रॉब्लम तो लगी रहेगी,
तुम पहले मिरर ठीक करो।
बस स्टैंड पर एक लड़की खड़ी थी, तभी वहां से एक लड़का
बाइक पर निकला…

लड़का – पहचाना मुझे?
लड़की – नहीं।
लड़का – अभी तो तेरे सामने से निकला था।

 

शादी की सालगिरह पर
पत्नी को गुलाब देते हुए पति बोला,
“सालगिरह मुबारक हो!”
पत्नी: यह नहीं मुझे कोई सोने की चीज़ चाहिए।
पति: ओ, यह लो तकिया आराम से सो जाओ

 

पप्पू की टीचर – कितनी बदबू आ रही है तुझ से,
कल मम्मी को बुलाकर लाना।
अगले दिन टीचर पप्पू की मम्मी से – अपने बच्चे को नहलाकर भेजा करो।
पप्पू की मम्मी – आप बच्चों को पढ़ाया करो,
उन्हें सूंघा मत करो।

टीचर ने साइंस लैब में अपनी जेब से एक सिक्का निकाला और एसिड में डाला।
टीचर – बताओ ये सिक्का घुल जाएगा या नहीं?
स्टूडेंट – सर नहीं घुलेगा।
टीचर – शाबाश… लेकिन तुम्हें कैसे पता?
टीचर – सर एसिड में डालने से अगर सिक्का घुलता तो आप हमसें मांगते,
अपनी जेब से नहीं निकालते।

By Akash