बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आर माधवन ने जहां एक्टिंग इंडस्ट्री में अपना कैरियर बनाया है और आज इनका नाम इंडस्ट्री के सफल अभिनेताओं की सूची में शुमार हो चुका है वही बात करें आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन की तो वेदांत ने अपने पिता की तरह एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर ना बनाकर स्विमिंग में अपना कैरियर बनाया है और आज वेदांत माधवन नेशनल लेवल के स्विमर के तौर पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो चुके हैं और उन्होंने कई बार भारत देश का नाम पूरे दुनिया भर में रोशन किया है| वेदांत माधवन ने कई स्विमिंग प्रतियोगिता में जीत हासिल की है और मेडल अपने नाम किए हैं|
इसी बीच एक्टर आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन ने फिर से कुछ ऐसा किया है जिसकी वजह से उनके पिता आर माधवन का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है दरअसल हाल ही में वेदांत माधवन ने ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023’ में अपना जलवा दिखाया है और उन्होंने एक या दो नहीं बल्कि पूरे 7 मेडल्स जीत कर अपने माता-पिता का ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम दुनिया भर में रोशन कर दिया है| अपने बेटे वेदांत माधवन की इस कामयाबी पर उनके पिता आर माधवन की खुशियों का ठिकाना नहीं है और बेटे की जीत की खुशी से वह गदगद हुए जा रहे हैं|
वही अब आर माधवन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बेटे वेदांत को इस जीत पर बधाई देते हुए एक पोस्ट शेयर किया है और इस पोस्ट के जरिए आर माधवन ने बेटे वेदांत और अन्य सभी खिलाड़ियों को भी जीत की बधाईयां दी है| इसके साथ ही आर माधवन ने अपने बेटे वेदांत माधवन की कुछ लाजवाब तस्वीरें भी साझा की है जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है|
वही वेदांत माधवन को सोशल मीडिया पर भी फैंस उनके इस जीत पर ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं और इंडस्ट्री के तमाम सितारे भी वेदांत की इस कामयाबी पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाइयां दे रहे हैं|बता दे हाल ही में ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ मध्यप्रदेश में आयोजित किया गया था और इस प्रतियोगिता में बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन के बेटे वेदांत ने स्विमिंग प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाया और अपने स्विमिंग टैलेंट की बदौलत उन्होंने इस प्रतियोगिता में जीत हासिल की है| वेदांत ने इस प्रतियोगिता में जीत हासिल कर के 7 पदक अपने नाम किए हैं जिसमें से उन्होंने 5 गोल्ड मेडल जीते हैं और 2 सिल्वर मेडल जीते हैं|
आर माधवन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने बेटे की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कुछ तस्वीरें साझा की है और इन तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने अपने बेटे को बधाइयां दी है और इसके साथ ही आर माधवन ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर सहित कई लोगों का धन्यवाद व्यक्त किया है| सामने आई तस्वीरों में वेदांत मेडल और ट्रॉफी के साथ तस्वीरें क्लिक करवाते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके चेहरे पर जीत की खुशी साफ नजर आ रही है| आर माधवन ने अपने बेटे वेदांत की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि वह काफी ज्यादा गर्व महसूस कर रहे हैं|