बीते 50 से लेकर 70 के दशक तक कई एक से बढ़कर एक शानदार और सफल फिल्मों में नजर आए इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता प्रेम नाथ आज भले ही हमारे बीच मौजूद नहीं है| लेकिन, अपनी फिल्मों के रूप में अभिनेता हमेशा ही हमारे बीच जीवित रहेंगे| अभिनेता प्रेमनाथ की बात करें तो, उनके बॉलीवुड कैरियर में धर्मात्मा, रोटी कपड़ा और मकान, विश्वनाथ, काली चरण, शोर और अमीर गरीब जैसी कई एक से बढ़कर सफल और शानदार फिल्में शामिल हैं, जिनके दम पर अभिनेता ने अपने जमाने में गजब की सफलता और लोकप्रियता हासिल की थी|

वहीं अगर असल जिंदगी की बात करें तो, बीते साल 1992 में उन्होंने एक्ट्रेस बीना राय के साथ शादी रचाई थी, और उस दौरान सबसे खास बात यह रही कि उनकी शादी में हिंदी फिल्म जगत के राज कपूर और दिलीप कुमार जैसे कई दिग्गज सितारे शामिल हुए थे|

ऐसे में अब एक बार फिर से अभिनेता प्रेमनाथ की शादी की एक ऐसी ही पुरानी अनदेखी तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया और इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल होती हुई नजर आ रही है, जिस वजह से अभिनेता अब एक बार फिर से काफी खबरों और सुर्खियों में छाए हुए हैं और यह तस्वीर भी फैंस के बीच काफी चर्चाओं का विषय बनी हुई है|

अगर सोशल मीडिया और इंटरनेट पर वायरल हो रही इस तस्वीर की बात करें तो, इसमें एक तरफ जहां अभिनेता प्रेमनाथ घोड़े पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं| वहीं दूसरी तरफ,अभिनेता राज कपूर और दिलीप कपूर इस दौरान बारातियों में खड़े नजर आ रहे हैं| लेकिन, क्योंकि यह तस्वीर बीते काफी वक्त पहले की है, इस वजह से यह एक मोनोक्रोम फोटो है|

आपकी जानकारी के लिए बता दें, बीते साल 2017 में फिल्मफेयर को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेता प्रेमनाथ के बेटे मोंटी प्रेमनाथ ने अपने पेरेंट्स की प्रेम कहानी के बारे में बात की थी, इस दौरान उन्होंने बताया था कि उनकी मां भी पिता प्रेम नाथ की फैन थी, और सबसे पहली बार दोनों ने साल 1963 में रिलीज़ हुई फ़िल्म औरत में एक साथ काम किया था|

एक्टर के बेटे के मुताबिक, एक सुपरस्टार के सामने उनकी मां थोड़ी नर्वस हो गई थी, पर वहीं दूसरी तरफ उनके पिता प्रेम नाथ बीना राय की सादगी पर फिदा हो गए थे| इसके बाद धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे को चाहने लगे और फिर दोनों ने शादी कर ली| उन्होंने बताया कि रणबीर कपूर उस वक्त काफी छोटे थे, इस वजह से शादी के वक्त वह घोड़े पर साथ ही बैठे थे|

अभिनेता प्रेमनाथ के बेटे मोंटी ने बातचीत के दौरान आगे बताया कि उनके पैरेंट्स ने खुद का एक प्रोडक्शन हाउस भी शुरू किया था, और साल 1953 में फिल्म शगूफा इसी बैनर तले बनी थी, लेकिन यह उतनी अधिक सफलता हासिल नहीं कर पाई| इसके बाद समंदर, चंगेज खान और हमारा वतन जैसी कुछ और फिल्में भी रिलीज हुई जो फ्लॉप ही साबित हुई, क्योंकि शादी के बाद शायद उनका चार्म नहीं चल पाया| हालांकि, उनकी मां बीना रॉय का फिल्मी कैरियर शादी के बाद भी बरकरार रहा|

By Akash