हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार के तौर पर खुद की पहचान रखने वाले बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राजेश खन्ना अपने जमाने के कुछ ऐसे अभिनेताओं में शामिल हुआ करते थे, जिन्होंने अपने कैरियर के दौरान कई एक से बढ़कर एक हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी थीं और अपने इन्हीं फिल्मों के दम पर अभिनेता ने फिल्मी दुनिया में गजब की सफलता और लोकप्रियता भी हासिल की थी|
राजेश खन्ना की सफलता का अंदाजा सिर्फ इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनकी फिल्में रिलीज होने के बाद सिर्फ 1 हफ्ते नहीं बल्कि महीनों तक थिएटर में चलती थी और अभिनेता की इन फिल्मों का कलेक्शन भी काफी जबरदस्त रहता था| ऐसे में अपने करियर के दम पर राजेश खन्ना ने बेशुमार दौलत और शोहरत भी हासिल की थी, जिसकी बदौलत वह अपने जमाने के कुछ सबसे अमीर और प्रतिष्ठित अभिनेताओं में भी शामिल हुआ करते थे|
ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट में हम इसी विषय पर बात करने जा रहे हैं और आपको बताने जा रहे हैं कि उस जमाने में राजेश खन्ना कितने लग्जरियस और शानदार लाइफस्टाइल से अपनी जिंदगी जीते थे…
कुछ खबरों की मानें तो ऐसा बताया जाता है कि उस जमाने में जब सड़कों पर गिनती की कार और गाड़ियां नजर आती थी, तब राजेश खन्ना खुद की मर्सिडीज कार से ट्रैवल करते थे, जो आज भी दुनियाभर की कुछ सबसे महंगी और लग्जरी गाड़ियों में गिनी जाती है| जबकि उन दिनों इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकारों के पास खुद की कार भी नहीं हुआ करती थी|
गाड़ी के अलावा अगर राजेश खन्ना के आशियाने की बात करें तो, मुंबई में राजेश खन्ना का एक बेहद शानदार और आलीशान बंगला था, जिसका नाम आशीर्वाद था| राजेश खन्ना का यह बंगला बाहर से दिखने में जितना भव्य व शानदार था, अंदर से उतना ही लग्जरीयस और आलीशान भी था|
राजेश खन्ना को उनका यह बंगला इतना प्यारा था कि अपने बंगले के कई सारे हिस्सों को उन्होंने अपने अनुसार डिजाइन करवाया था और बंगले के लगभग सभी हिस्सों में उन्होंने तस्वीरों और पेंटिंग से सजा रखा था, जिसका उन्हें हमेशा से ही काफी शौक था| अभिनेता ने अपने इस पूरे बंगले को काफ़ी रॉयल थीम में डिजाइन कराया था|
प्राप्त जानकारियों के मुताबिक, अभिनेता का यह बंगला मुंबई के सबसे पॉश इलाके क्वार्टर रोड एरिया में बना हुआ था, जिसे उनके गुजर जाने के बाद इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता राजेंद्र कुमार ने खरीदा था| हालांकि, अब इसे लेकर ऐसी खबरें हैं कि बीते कुछ समय पहले इसे कंस्ट्रक्शन के चलते तोड़ दिया गया है|
राजेश खन्ना आपने इस बंगले से काफी लगाव रखते थे और जैसा कि आज अधिकतर लोगों को देखा जाता है कि अपने अंतिम वक्त में लोग अपने परिवार के सदस्यों के साथ वक्त बिताने की चाहत रखते हैं| लेकिन, अगर राजेश खन्ना की बात करें तो, वह अपने इस बंगले से इतना लगाव रखते थे कि अपने अंतिम क्षणों में उन्होंने इसी बंगले में रहने की इच्छा जाहिर की थी, जिसे उनके परिवार ने पूरा भी किया था| यही वजह है कि राजेश खन्ना के तमाम चाहने वाले उनके गुजर जाने के बाद भी कई सालों तक सिर्फ इस बंगले को देखने आया करते थे|