साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक अपनी तगड़ी पहचान रखने वाले दिग्गज अभिनेता रजनीकांत अपनी बेहतरीन फिल्मों और शानदार एक्टिंग के दम पर आज लाखों दिलों में अपनी जगह बना चुके हैं| रजनीकांत की बात करें तो इनका जन्म जन्म 12 दिसंबर, 1950 को हुआ था और अगर आज की कहे तो अभिनेता की उम्र पूरे 71 साल हो चुकी है| ऐसे मैं अपनी आज की इस पोस्ट में हम रजनीकांत के जन्मदिन के मौके पर आपको इनकी असल जिंदगी से रूबरू कराने जा रहे हैं और आपको बताने जा रहे हैं के आखिर आज कितने संघर्षों के बाद उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया है|

अपने शुरुआती दिनों में रजनीकांत ने काफी मुश्किल दिनों को देखा है क्योंकि इनका जन्म बेंगलुरु के एक काफी गरीब परिवार में हुआ था और इनके पिता महज एक हवलदार थे| वही अगर इनकी मां की बात करें तो वह काफी जल्दी ही इस दुनिया को अलविदा कह गई थी| रजनीकांत के परिवार में उनके अलावा उनके तीन अन्य भाई-बहन भी मौजूद थे, जिस वजह से घर का खर्च चलाने में भी इनके पिता को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती थी|

फिल्म जगत का हिस्सा बनने से पहले रजनीकांत का नाम शिवाजी राव गायकवाड था, पर बाद में फिल्म जगत में आने के बाद इन्हें इस नाम से असल पहचान हासिल हुई| काफी कम उम्र में ही घर के हालातों को देखते हुए रजनीकांत ने एक कुली के रूप में काम करना शुरू किया था, जिसके बाद कुछ दिनों तक उन्होंने बढ़ई का भी काम किया था| बाद में धीरे-धीरे स्थिति थोड़ी सुधरने के बाद उन्हें बेंगलुरु परिवहन सेवा में बस कंडक्टर की नौकरी मिली|

पर क्योंकि इनकी एक्टिंग में रुचि बचपन से ही थी इस वजह से इन्होंने साल 1973 में मद्रास फिल्म संस्थान में एडमिशन लिया और एक्टिंग से डिप्लोमा की डिग्री हासिल की| इस सबके बाद  रजनीकांत को आखिरकार 23 अगस्त, 1975 को पहली बार फिल्म अपूर्वा रांगंगल मैं अभिनय करने का मौका मिला और इनकी इस पहले ही फिल्मे इन्हें दर्शकों के बीच अच्छी खासी पहचान दिला दी| इसके बाद साल 1993 में रजनीकांत ने फिल्म अंधा कानून के जरिए हिंदी फिल्म जगत में कदम रखा, जिसमें इनके साथ बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री हेमा मालिनी भी नजर आई थी|

और इसके बाद धीरे-धीरे रजनीकांत का कैरियर जोर पकड़ने लगा और देखते ही देखते इन्होंने कामयाबी का एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया| फिर भी जाते वक्त के साथ रजनीकांत ने बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी तगड़ी पहचान बना ली, और आज यह किस मुकाम पर पहुंच चुके हैं यह बात तो शायद ही हमें बताने की जरूरत है|

फिल्मों की दुनिया में अपने महत्वपूर्ण योगदान के लिए साल 2014 में रजनीकांत को छह तमिलनाडु स्टेट फिल्म अवार्ड्स से सम्मानित किया गया था| इसके अलावा रजनीकांत को 45 में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2014 में सेंटेनरी अवॉर्ड फॉर इंडियन फिल्म पर्सनेल्टिी ऑफ द ईयर से भी नवाजा गया था| साथ ही फिल्म जगत का सबसे बड़ा सम्मान, दादा साहब फाल्के अवार्ड भी रजनीकांत हासिल कर चुके हैं|

By Anisha