बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी तगड़ी पहचान रखने वाले दिग्गज अभिनेता रजनीकांत आज थलाइवा के नाम से भी जाने जाते हैं| रजनीकांत की बात करें तो आज इन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक ऐतिहासिक पहचान बना ली है और देश भर में आज उनके करोड़ों चाहने वाले मौजूद हैं| लेकिन अगर बात करें रजनीकांत के शुरुआती दिनों की तो फिल्मी दुनिया का इतना बड़ा सुपरस्टार बनने का इनका यह सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा|

एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले रजनीकांत ने अपनी जिंदगी में काफी स्ट्रगल किया है| एक अभिनेता बनने से पहले रजनीकांत ने कुली और बस कंडक्टर जैसे काम किए हैं लेकिन बाद में फिल्में देखते देखते इनके दिल में एक्टिंग की चाहत जागी जिसके बाद मद्रास फिल्म इंस्टिट्यूट से इन्होंने एक्टिंग का कोर्स करने का फैसला लिया और फिर वक्त के साथ इन्हें अपनी मंजिल के करीब बढ़ते चले गये|

आज के कहे तो रजनीकांत करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं और इनकी गिनती अब देश के कुछ सबसे अधिक संपत्ति वाले अभिनेताओं में की जाती है| ऐसे में अपनी आज की पोस्ट के जरिए हम आपको रजनीकांत के चेन्नई में बने बेहद भव्य और आलीशान बंगले की कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं…

रजनीकांत के इस बंगले की बात करें तो इसमें एक से बढ़कर एक पारंपरिक और क्लासिक चीजें देखने को मिलती हैं| इनके घर का मेन एंट्री गेट बहुत शानदार है और वहीं दूसरी तरफ इनके घर के पीछे एक बड़ा सा गार्डन नहीं बना हुआ है| इसके अलावा इनके घर के इंटीरियर्स भी बहुत शानदार तरीके से डिजाइन किए गए हैं|

इनका यह बंगला बाहर ही नही बल्कि अंदर से भी काफी लग्जरियस और खूबसूरत है| सजावट के लिए इनके घर में बड़ी बड़ी झूमर लगी हुई है और साथ ही उनके पूरे घर में डेकोरेशन के लिए खूबसूरत लाइट लगी हुई है| इसके अलावा घर के अंदर सजावट के लिए छोटे छोटे पौधे भी लगे हुए है|

घर के अंदर लगे फर्नीचर्स काफी आरामदायक और वेल डिजाईन है और साथ ही पूरे घर में कलर को ध्यान में रखते हुए पर्दे लगाये गये है| इनके साथ साथ घर पर लगे हुए खिड़की और दरवाजे भी काफी बेहतरीन तरीके से डिजाइन किए गए हैं जिनमे लकड़ी से बने फ्रेम्स के बीच में डायमंड कट ग्लास लगाये गये हैं| साथ ही घर से बाहर निकलकर गेट तक जाने के लिए एक अलग सा रास्ता भी बनाया गया है|

इसके अलावा अगर बात करें घर की फर्निशिंग की तो इनके पूरे घर में मार्बल लगे हुए हैं और साथ ही दीवारों पर रॉयल कलर्स वाले पेट्स लगे हुए है| साथ ही दीवारों पर भी इन्होने अपनी और परिवार के सदस्यों की फ्रेम्ड तस्वीरें लगवाई है| साथ ही अगर इनके घर की सीढ़ियों की बात करे तो उन्हें काफी मॉडर्न  तरीके से डिजाईन किया गया है|

बात करने का रजनीकांत के वर्फ्रंकट की तो इन्होने साल 1983 में आई फिल्म अंधा कानून के जरिए सिनेमा में एंट्री की थी और इसमें इनके साथ बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी नजर आई थी|

By Anisha