साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेता राम चरण तेजा आज हमारे भारत के कुछ सबसे सफल और मशहूर अभिनेताओं में शामिल है, जिन्होंने अपने बेहतरीन लुक और दमदार अभिनय के दम पर लाखों दर्शकों के दिलों में उसकी एक अहम पहचान बनाई है| अभिनेता राम चरण तेजा इन दिनों अपनी फिल्म आरआरआर को लेकर भी का की खबरों और सुर्खियों में छाए हुए हैं, और उनकी एक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी इन दिनों एक तगड़ा रिस्पांस दे रही है|
पर अपनी आज की इस पोस्ट पर हम अभिनेता रामचरण तेजा के बारे में नहीं बल्कि उनके परिवार के कुछ ऐसे सदस्यों के बारे में बात करने जा रही हैं, जो फिल्मी दुनिया से जुड़े हुए हैं| तो चलिए हम एक-एक करके आपको अभिनेता रामचरण तेजा के परिवार के इन सदस्यों से मिलाते हैं…
अल्लू रामलिंगा
लिस्ट में सबसे पहला नाम अभिनेता राम चरण तेजा के दादा अल्लू रामलिंगा का है, जिन्होंने अपने एक्टिंग करियर में तकरीबन 1000 से अधिक तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम किया है| और इसके अलावा को एक स्वतंत्रता सेनानी भी रह चुके हैं| उन्होंने साल 1953 में अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की थी’
चिरंजीवी
लिस्ट में अगला नाम साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी का है,जो रिश्ते में अभिनेता रामचरण तेजा के पिता है| अभिनेता चिरंजीवी के फिल्मी कैरियर में एक से बढ़कर एक सफल और दमदार फिल्में शामिल हैं, जिनके दम पर आज वह लाखों लोगों के दिलों पर राज करते हैं| बताते चलें, अभिनेता चिरंजीवी आप अभिनय की दुनिया के साथ-साथ राजनीति की दुनिया में भी आप एक मजबूत पकड़ बना चुके हैं|
नागेन्द्र बाबू
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक बेहतरीन अभिनेता और जाने-माने फिल्म निर्माता के रूप में जाने जाने वाले नागेंद्र बाबू रिश्ते में अभिनेता राम चरण तेजा के भतीजे लगते हैं| नागेंद्र बाबू के एक्टिंग कैरियर की बात करें तो, अधिकतर फिल्मों में नेगेटिव रोल किया फिर साइड रोल्स में देखा गया है, और इन्हीं के दम पर उन्होंने अपनी अहम पहचान भी बनाई है|
पवन कल्याण
साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता पवन कल्याण का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है, जो रिश्ते में अभिनेता चिरंजीवी के छोटे भाई लगते हैं और इस मुताबिक अभिनेता राम चरण तेजा के चाचा लगते हैं| अभिनेता पवन कल्याण भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक ऐसे अभिनेता हैं, जो अभिनय के साथ-साथ आज राजनीति की दुनिया में भी कदम रखते हैं|
अल्लू अर्जुन
अभी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा में नजर आए अभिनेता अल्लू अर्जुन भी रामचरण तेजा के परिवार का हिस्सा है| अल्लू अर्जुन की बात करें तो, रिश्ते में वह अभिनेता रामचरण तेजा के मामा के बेटे हैं| अल्लू अर्जुन की बात करें तो, आज अपने दमदार अभिनय और डायलॉग डिलीवरी के दम पर उन्होंने जो सफलता और लोकप्रियता हासिल की है, उसके बाद आज वह किसी पहचान के मोहताज नहीं है|
वरुण तेजा
लिस्ट में आखरी नाम वरुण तेजा का है, जो साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक अभिनेता के साथ-साथ एक फेमस प्रड्यूसर के रूप में भी अपनी पहचान रखने वाले नागेंद्र बाबू के बेटे हैं, और ऐसे में रिश्ते में राम चरण तेजा के चचेरे भाई लगते हैं| वरुण तेजा ने बीते साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म मुकुंदा के जरिए फिल्म जगत में कदम रखा था, लेकिन साल 2017 में रिलीज हुई फिल्में फ़िदा से उन्हे असल लोकप्रियता हासिल हुई थीं|