रामानंद सागर के निर्देशन में बनी रामायण आज भी छोटे पर्दे पर प्रसारित हुए कुछ सबसे लोकप्रिय और मशहूर धार्मिक धारावाहिकों की सूची में गिनी जाती है, जिसे ना केवल आज घर-घर में लाखों दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जाता है बल्कि इसके साथ-साथ आज इस रामायण में नजर आने वाले तमाम सितारे भी दर्शकों के बीच काफी अच्छी खासी लोकप्रियता रखते हैं, जबकि आज इस रामायण को रिलीज हुए काफी लंबा वक्त गुजर चुका है|

ऐसे में हमारी आज की यह पोस्ट भी इसी रामायण में नजर आए एक अभिनेता से जुड़ी हुई है, जो कि कोई और नहीं बल्कि मुकेश रावल है, जिन्होंने रामायण में रावण के भाई विभीषण का किरदार अदा किया था और इस किरदार को उन्होंने इतने जीवंत तरीके से निभाया था कि आज भी लोगों के दिलों में विभीषण का नाम सुनकर उन्ही का चेहरा आता है|

मुकेश रावल की बात करें तो, बीते साल 1951 को मुंबई में अभिनेता मुकेश रावल का जन्म हुआ था, जिन्होंने अपने एक्टिंग करियर में हिंदी और गुजराती फिल्मों के अलावा कुछ टीवी सीरियल्स में भी काम किया है| अभिनेता के कैरियर की बात करें तो, इसमें जिद्द, ये मझदार, लहू के दो रंग, सत्ता और औजार जैसी फिल्मों से लेकर हसरतें और बींद बनूंगा घोड़ी चढ़ूंगा जैसे टीवी सीरियल शामिल है|

पर, अगर ऐसा कहे कि मुकेश रावल को रामायण में अपने विभीषण के किरदार से ही सबसे अधिक सफलता और लोकप्रियता हासिल हुई तो शायद ही ऐसा कहना गलत होगा| हालांकि, मुकेश रावल को रामायण में यह किरदार एक इत्तफाक की तरह मिला था, जब वह थिएटर किया करते थे|

थिएटर के दिनों में ही रामानंद सागर वहां पर दर्शक के तौर पर बैठे हुए थे और मुकेश का काम है इतना पसंद आया कि उन्होंने प्ले के बाद उन्हें ऑडिशन के लिए बुला लिया| इसके बाद उन्होंने मेघनाथ और विभीषण का किरदार निभाने के लिए ऑडिशन दिया, पर वह विभीषण के किरदार में अधिक फिट नजर आए इस वजह से उन्हें यह किरदार मिला|

अगर असल जिंदगी की बात करें तो, अभिनेता मुकेश रावल की जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही और उनकी जिंदगी का अंत भी काफी दुखद रहा, क्योंकि उन्होंने खुद ही अपनी जिंदगी को समाप्त कर लिया और इसके पीछे की वजह उनका बेटा था, जो सिर्फ 18 साल की उम्र में एक ट्रेन एक्सीडेंट का शिकार हो गया था और उसके गुजर जाने के बाद अभिनेता काफी समय तक डिप्रेशन में चले गए थे और हमेशा ही अभिनेता अपने बेटे को याद किया करते थे और उसी की बातें किया करते थे|

बेटे द्विज रावल के अलावा अभिनेता मुकेश रावल की दो बेटियां भी थी, जिनकी शादी हो गई और इसके बाद अभिनेता और अधिक अकेले पड़ गए| उन दिनों मुकेश रावल काफी उदास रहने लगे थे और आखिर में आकर उन्होंने खुद ही अपनी जिंदगी को खत्म कर लिया|

मुकेश एक खाली रेलवे ट्रैक पर जाकर लेट गए थे, जहां से एक लोकल ट्रेन गुजरी और अभिनेता इसी ट्रेन के नीचे आ गए| इसका पूरा वीडियो एक सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हुआ था, जो उन दिनों काफी सुर्खियों में था और इसे लेकर ऐसा बताया गया कि अभिनेता ने ऐसा सिर्फ इसलिए किया, जिससे वो अपनी जिंदगी का अंत उसी तरीके से होता हुआ देखें, जैसे उनके बेटे का हुआ था|

By Anisha