साल 2018 में रिलीज हुई साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली में भल्लालदेव के नकारात्मक किरदार को निभाते नजर आए अभिनेता राणा दग्गुबाती नेगेटिव रोल में नजर आते हुए भी अपने दमदार अभिनय और लुक्स से तहलका मचा दिया था, और इसी फिल्म में उन्हें रातों-रात एक सुपरस्टार बना दिया| अगर आज की कहे तो राणा दग्गुबाती, साउथ फिल्म इंडस्ट्री के टॉप अभिनेताओं में गिने जाते हैं, जिनके आज लाखों की संख्या में चाहने वाले मौजूद हैं|
ऐसे में राणा दग्गुबती आज अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी खबरों की वजह से भी अक्सर चर्चाओं में नजर आते हैं| और ऐसी ही एक उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बड़ी खबर इन दिनों खूब सुर्खियां बटोरती नजर आ रही है, और अपनी आज की इस पोस्ट में हम आपको इसी खबर से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिस पर अब कपल का एक बड़ा बयान सामने आया है…
दरअसल, अभी बीते कुछ वक्त पहले राणा दग्गुबती ने अपनी पत्नी मिहिका के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसे उनके फैंस ने काफी पसंद किया था| लेकिन, इस तस्वीर में राणा दग्गुबती की पत्नी मिहिका को देखकर ऐसा लग रहा था कि शायद उन्होंने थोड़ा बहुत वेट गेन किया है, जिस वजह से वह तस्वीर में थोड़ी जल्दी नजर आ रही थी|
ऐसे में इस तस्वीर के सामने आने के बाद से ही राणा दग्गुबती के कई फैंस ऐसे कयास लगा बैठे कि पत्नी मिहिका प्रेग्नेंट है, और आने वाले दिनों में यह कपल अपने घर पर एक नन्हे मेहमान का स्वागत करने वाले हैं| इस तस्वीर पर एक तरफ जहां कई फैंस कपल से यह पूछते नजर आए, कि क्या मिहिका सच में प्रेग्नेंट है, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ फैंस सीधे कमेंट करते हुए कपल को बधाइयां देते हुए भी नजर आए|
ऐसे में इस तरह के कमेंट्स को देखकर राणा दग्गुबती की वाइफ मिहिका ने आखिरकार कई कमेंट्स के जवाब देते हुए साफ तौर पर यह बात बताई की, नहीं वह आने वाले वक्त में मां बनने जा रही हैं, और ना ही इस तस्वीर में वह प्रेग्नेंट है| मिहिका ने आगे यह भी बताया कि उन्होंने बस थोड़ा सा वेट पुट ऑन किया है| राणा दग्गुबती की वाइफ मिहिका की इन बातों से यह बात तो साफ है कि अभी फिलहाल के लिए ये कपल फैमिली प्लानिंग नहीं कर रहे हैं, और फिलहाल उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं सोचा है|
आपकी जानकारी के लिए बता दें, राणा दग्गुबती ने मिहिका के साथ गुजरे साल 2020 में कोरोना काल के दौरान 8 अगस्त को शादी रचाई थी, और उनकी शादी में कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए परिवार के सदस्यों के अलावा फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ मशहूर सितारे और कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए थे|
इसके अलावा अगर अभिनेता के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो, राणा दग्गुबती फिल्म बाहुबली के अलावा भी साउथ की कई शानदार फिल्मों में नजर आ चुके हैं, भीमला नायक, बाहुबली 2: द कंक्लूजन, हाथी मेरा साथी और 1945 जैसी दमदार और बेहतरीन फिल्में शामिल हैं, जिनके दम पर इन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अहम पहचान भी हासिल की है|