80 और 90 के दशक में बॉलीवुड पर राज करने वाली अभिनेत्रियों में शामिल बेहद मशहूर खूबसूरत एक्ट्रेस रवीना टंडन ने बीती 26 अक्टूबर की तारीख को अपना 47 वा जन्मदिन सेलिब्रेट किया है| रवीना टंडन की बात करें तो जन्मदिन के मौके पर इन्हें इंडस्ट्री के कई मशहूर सितारों ने शुभकामनाएं दी थी और साथ ही एक्ट्रेस के लाखों फैंस और उनके करीबी दोस्तों ने भी इन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थी| रवीना टंडन का जन्म 26 अक्टूबर, 1974 को हुआ था और एक्ट्रेस के पिता का नाम रवि टंडन है जो बॉलीवुड के एक फेमस फिल्म में कर रहे हैं|

बात करें अगर रवीना टंडन के फिल्मी करियर की तो उन्होंने साल 1991 में फिल्म पत्थर के फूल के जरिए अपने कैरियर की शुरुआत की थी जिसमें इनके साथ अभिनेता सलमान खान नजर आए थे| हालाँकि इन्हें असल कमयाबी फिल्म मोहरा से मिली जो साल 1994 में आई थी|

शादी से पहले बनीं मां

रवीना टंडन महज 21 साल की उम्र में दो बेटियों की मां बन गई थी जिनके नाम पूजा और छाया हैं| लेकिन रवीना टंडन ने इन दोनों बेटियों को जन्म नहीं दिया था, बल्कि अपनी दोनों बेटियों को उन्होंने गोद लिया था| उन दिनों रवीना टंडन की बड़ी बेटी पूजा 11 साल की थी और छोटी बेटी छाया की उम्र 8 साल थी|

ऐसी रही पर्सनल लाइफ

अगर पर्सनल लाइफ की बात करें तो रवीना टंडन की मुलाकात अनिल थडानी संग हुई थी| कुछ खबरों के मुताबिक ऐसा बताया जाता है के फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थदानी और रवीना टंडन की मुलाकात फिल्म ‘स्टंप्ड’ की शूटिंग के दौरान हुई थी| जहां पहले इन दोनों की दोस्ती हुई थी और बाद में इन दोनों नें शादी का फैसला लिया था| उन दिनों अनिल एक तलाकशुदा शख्स थे|

इन दोनों नें साल 2004 में उदयपुर, राजस्थान के जग मंदिर पैलेस में शादी रचाई थी और इस शादी से भी रवीना कुल दो बच्चों की माँ बनी थी जिनमे उनकी बेटी राशा और बेटे रणवीर शामिल है| और अब अपनी दोनों अडॉप्ट की हुई बेटियों के साथ एक्ट्रेस 4 बच्चों की माँ बन चुकी है| वहीँ इनकी अडॉप्ट की हुई बड़ी बेटी पूजा की भी शादी हो चुकी है जो बीते वक्त में माँ भी बनी थी और इसके बाद रवीना टंडन नानी भी बन चुकी है|

लव अफेयर्स

रवीना टंडन अपने वक्त की काफी पॉपुलर एक्ट्रेस रही थी जिस वजह से उनका नाम बॉलीवुड के कई दिग्गज अभिनेताओं संग जुड़ा था जिनमे अक्षय कुमार, अजय देवगन सनी देओल जैसे मशहूर अभिनेता शामिल हैं| हालांकि बाद में अनिल थदानी संग शुरू हुआ इनका दोस्ती का रिश्ता प्यार में बदल गया और इसके बाद अनिल के साथ ही एक्ट्रेस ने शादी करने का फैसला भी ले लिया|

फिल्मी करियर में पायी गजब की कामयाबी

निजी जिंदगी के अलावा अगर रवीना के फिल्मी कैरियर की बात करें तो इन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई बेहद शानदार और सफल फिल्मों में काम किया है जिनमे अंदाज अपना अपना, दिलवाले, बड़े मियां छोटे मियां, जिद्दी, लाडला और तकदीरवाला सहित कई बड़ी फिल्में शामिल है| साथ ही आने वाले दिनों में रवीना फिल्म केजीएफ़ चैप्टर 2 में भी नजर आने वाली है|

By Akash