हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री के बेहद ही पॉपुलर और सफल निर्माता- निर्देशकों में से एक रवि टंडन का  बीते शुक्रवार की सुबह मुंबई में निधन हो गया है|  बता दे रवि टंडन ने 86 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली और इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए| रवि टंडन के निधन की खबर  खुद उनकी बेटी रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर एक वोट शेयर कर लोगों को दी थी |रवीना टंडन ने पिता के गुजर जाने की खबर देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था कि,” आप हमेशा मेरे साथ वॉक करोगे, मैं हमेशा आपके साथ रहूंगी आप हमेशा मेरे साथ रहेंगे”| लव यू पापा”|

रवीना टंडन के पिता रवि टंडन ने अपने  मुंबई स्थित घर में  अपनी अंतिम सांस ली और वही रवि टंडन के गुजर जाने के बाद रवीना टंडन के घर में शोक की लहर दौड़ गई है| सोशल मीडिया पर भी रवीना टंडन की कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसमें अभिनेत्री अपने पिता की अंतिम संस्कार की क्रिया  करती हुई नजर आ रही है| रवीना टंडन के साथ उनके पति अनिल थदानी और भाई राजीव टंडन भी नजर आए|इस मुश्किल घड़ी में रवीना टंडन के परिवार के दुख में शामिल होने के लिए फराह खान, रिधिमा पंडित जैसे कई सेलिब्रिटीज थी उनके घर पर पहुंचे थे|

आपको बता दें  फिल्म मेकर रवि टंडन ने अपने करियर में  खुद्दार और मजबूर ,अनहोनी और खेल खेल में जैसी कई पॉपुलर  और सुपरहिट फिल्मों का निर्माण किया है| बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजीव कुमार रवि टंडन के बेहद करीबी मित्रों में शामिल थे और रवि टंडन ने बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म मेकर आरके नय्यर के साथ  सहायक निर्माता के रूप में  अपने करियर की शुरुआत की थी|

रवि टंडन ने फिल्म ‘अनहोनी’ से बतौर  निर्देशक अपने कैरियर की शुरुआत की थी और इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता संजीव कुमार नजर आए थे और उनके अभिनय की तारीफ आज भी की जाती है| इसके बाद रवि टंडन ने बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता ऋषि कपूर को  मुख्य अभिनेता के रूप में लेकर फिल्म खेल खेल में का निर्माण किया था और यह फिल्म काफी ज्यादा सुपरहिट हुई थी जिसके बाद इस फिल्म का रीमेक  खिलाड़ी फिल्म बनाई गई जिसमें मुख्य अभिनेता के तौर पर अक्षय कुमार नजर आए थे|

रवि टंडन बतौर  निर्देशक कैरियर काफी ज्यादा सुपरहिट रहा है और इन्होने अपने   करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों का निर्माण किया है|रवि टंडन का जन्म 17 फरवरी सन 1935 को उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में हुआ था और 86 साल की उम्र में 11 फरवरी 2022 को रवि टंडन इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए| रवि टंडन के निधन की खबर मिलने के बाद इंडस्ट्री के तमाम सितारे उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं | बता दे अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपने पिता के अंतिम संस्कार की सभी क्रिया खुद ही निभाई और नम आंखों से अपने पिता को अंतिम विदाई दी|

निर्देशक रवि टंडन को साल 2020 में ब्रज रत्न अवार्ड से भी नवाजा गया था परंतु स्वास्थ्य ठीक ना होने की वजह से रवि टंडन इस अवार्ड को लेने के लिए आगरा शहर नहीं आ सके थे और उनके छोटे भाई रज्जू टंडन ने इस अवार्ड को लिया था| वही ब्रज रत्न अवार्ड से सम्मानित होने पर रवि टंडन ने कहा था कि मेरे जन्मभूमि ने मुझे जो दिया है वह मेरे जीवन के सभी अवार्ड में सबसे ज्यादा खास है

By Anisha