हमारे बॉलीवुड में कई ऐसे कपल्स है जिनकी रील लाइफ केमिस्ट्री भी काफी सुपरहिट रही है और इनकी जोड़ी को फिल्मो में हमेशा से ही सुपरहिट रही है और ये सितारे रियल लाइफ में भी के दुसरे के जीवनसाथी बने है और आज हम आपको कुछ ऐसे ही कपल्स के बारे में बताने जा रहे है जिनकी रील लाइफ जोड़ी काफी ज्यादा सुपरहिट रही है रो आइये जानते है कौन से है वो कपल्स
ओम शिवपुरी और सुधा शिवपुरी
बॉलीवुड में नेगेटिव रोल्स वाले किरदारो को निभाकर गजब की लोकप्रियता हासिल करने वाले दिग्गज अभिनेता ओमपुरी नें सुधा शिवपुरी संग शादी रचाई थी| ओमपुरी की कहें तो ये असल में राजस्थान के रहने वाले हैं पर इनके करियर की शरुआत जयपुर से हुई थी जहाँ ये बतौर रेडियो जॉकी काम करते थे| और उसी स्टूडियो में सुधा भी काम करती थी| बता दें के ये दोनों ही बाद में एक्टिंग की दुनिया का हिस्सा बने|
पंकज कपूर और नीलिमा अजीम
अगला नाम इंडस्ट्री के जाने माने और मशहूर कपल पंकज कपूर और नीलिमा अजीम का है| हालाँकि आज यह जोड़ी साथ नही है पर अगर गुज़रे वक्त की बात करें तो ये दोनों एक दुसरे के इश्क में डूबे हुए थे| जहाँ एक तरफ पंकज कपूर फिल्म जगत के बेहद जाने माने अभिनेता रहे है वहीँ इनकी पत्नी नीलिमा अजीम भी कई फिल्मों में नजर आ चुकी है| जानकारी के लिए बता दें के पंकज को हॉलीवुड फिल्म में भी कास्ट किया जा चूका है| इसके अलवा नीलिमा अजीम को फिल्मों के साथ साथ धारावाहिकों से भी काफी लोकप्रियता हासिल हुई है|
नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक शाह
लिस्ट का अगला नाम अभिनेता नासिउद्दीन शाह और अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह का है| इन दोनों की जोड़ी को फिल्म जगत की कुव्ह सबसे खूबसूरत जोड़ियों में भी शामिल किया जाता था| जानकारी के लिए बता दें के नासिरुद्दीन शाह उन दिनों शादीशुदा हौया करते थे पर पत्नी संग उनके रिश्ते सही नही चल रहे थे जिस वजह से धीरे धीरे उनकी नजदीकियां रत्ना पाठक शाह की तरफ बढनी शुरू हुई और आखिरकार साल 1982 में शादी का फैसला ले लिया| बता दें के नसीरुद्दीन की तरह ही पत्नी रत्ना भी इंडस्ट्री में काफी कामयाब रही और अगर बात करें डेब्यू की तो इनकी पत्नी रत्ना नें फिल्म मंडी के जरिये फिल्म जगत में कदम रखा था|
राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया
हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार रहे राजेश खन्ना और अभिनेत्री डिम्पल कपाड़िया की जोड़ी उस वक्त की सबसे नामी और मशहूर जोड़ियों में शुमार रही| बता दें के शादी से पहले डिम्पल कपाड़िया अभिनेता राजेश खन्ना की बहुत बड़ी फैन हुआ करती थी और ऐसे में जब उन्हें इस बात का पता चला तो खुद ही राजेश नें उन्हें प्रोपोज कर दिया जिसके बाद इन दोनों की शादी हो गयी| हालाँकि आज राजेश अब हमारे बीच नही है पर अगर बात करें डिम्पल की तो फिल्म जगत से दूर रहकर इन दिनों वो अपनी कुछ वेब सीरीज को लेकर काफी अधिक सुर्ख़ियों में है|
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन
अगली जोड़ी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन की है| जया और अमिताभ की बात करें तो ये दोनों ही सितारे फिल्म जगत के नामी चहरों में शुमार रहे हैं और इन दोनों नें इंडस्ट्री में 7 फ़िल्में भी एक साथ की है| मिली, अभिमान,जंजीर, सिलसिला, चुपके-चुपके, शोले और कभी खुश कभी गम वो फ़िल्में हैं जिनमे इस सुपरहिट जोड़ी को साथ देखा गया था|
अनुपम खेर और किरण खेर
अनुपम खेर और किरण खेर की जोड़ी बॉलीवुड की कुछ प्रमुख जोड़ियों में शामिल है और इन्होने असल जिंदगी में ही नही बल्कि कई फिल्मों में भी एक साथ काम किया है| रंग दे बसंती, टोटल सियापा, वीर-जारा, पेस्टोंजी जैसी कुछ बड़ी फिल्मों में ये सितारे एक साथ नजर आये थे|