सदाबहार अभिनेत्री रेखा   बॉलीवुड की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं और रेखा ने   अपने दमदार अभिनय और खूबसूरत अदाओं से  हर किसी को अपना दीवाना बनाया है और वही रेखा ने  अपने अभिनय करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है  और इन  फिल्मों मेंरेखा ने  अपने  शानदार अभिनय और खूबसूरती से सभी को अपना मुरीद बनाया है|

आपको बता दे   बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा के लिए फिल्मी दुनिया में पहचान बनाना आसान नहीं था और इनकी जर्नी बहुत ही मुश्किल रही है| बात करें  रेखा के निजी जीवन की तो  रेखा की माँ का नाम पुष्पावल्ली था  जो की  तमिल सिनेमा की जानी-मानी अदाकारा रह चुकी है और वही इनके पिता का नाम जेमिनी गणेशन था जो की तमिल सिनेमा के सबसे दिग्गज  अभिनेताओं में से एक थे और  जेमिनी गणेशन ने साल 1947 में फिल्म “मिस मालिनी” से  एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था|

वही  रेखा के पिता  जेमिनी गणेशन अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ  अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी काफी ज्यादा सुर्खियों में रहे थे |बता दे जेमिनी गणेशन ने अपनी जिंदगी में एक या दो नहीं बल्कि चार  शादियां रचाई थी जिसमें से पहली शादी जेमिनी गणेशन ने 19 साल की उम्र में अलामेलु के साथ  रचाई थी और इस शादी से जेमिनी गणेशन की 4 बेटियां   रेवती, कमला, जयलक्ष्मी और नारायणी हुई थी और  इसके बाद जेमिनी गणेशन ने दूसरी शादी  पुष्पावल्ली के साथ की  और इस शादी से जेमिनी गणेशन की दो बेटियां जिसमे एक  बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा और दूसरी राधा हुई|

बता दे जेमिनी गणेशन की पहली शादी से हुई बेटी नारायणी ने अपने एक पुराने इंटरव्यू के दौरान  रेखा से अपनी पहली मुलाकात के बारे में जिक्र किया था और उन्होंने कहा था कि,” वह बेहद ही सुंदर थी और उसकी आंखों में काजल लगा हुआ था  और उन्होंने अपने इस इंटरव्यू में बताया था कि  जब वह पहली रेखा से मिली थी तब  उन्होंने रेखा से पूछा था कि,” तुम्हारे पिता का नाम क्या है?”तब नारायणी के इस सवाल का जवाब देते हुए रेखा ने कहा था कि मेरे पिता का नाम जेमिनी गणेशन है  और रेखा के मुंह से  जेमिनी गणेशन का नाम सुनकर  नारायणी की आंखें  आंसुओं से भर आई और उन्होंने सोचा कि ऐसा कैसे हो सकता है? वो तो मेरे पिता थे..

वही लंबे समय तक रेखा ने भी अपने परिवार के बारे में कभी कोई बात मीडिया के सामने नहीं लाई और  खबरों के मुताबिक ऐसा कहा जाता है कि  जेमिनी गणेशन भी रेखा को अपनी बेटी के रूप में ज्यादा पसंद नहीं करते थे और वही  राधा और रेखा से उनकी मुलाकात भी बहुत कम ही होती थी| वही  रेखा ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उनके पिता को उनके अस्तित्व के बारे में कभी कुछ पता ही नहीं था हालांकि उनकी मां अक्सर ही उनके पिता के बारे में बातें किया करती थी|

रेखा ने कहा था कि,” जब मैं छोटी बच्ची थी तब वो  घर से चले गए थे और उस समय भी मुझे याद नहीं है  और रेखा ने कहा था की  मेरी मां कभी  रोती नहीं थी कि मेरे पति ने मुझे छोड़ दिया बल्कि वह हमेशा ही मेरे पिता के बारे में अच्छी-अच्छी बातें किया करती थी  क्योंकि वह उनकी प्यार में पागल थी”|

गौरतलब है कि रेखा के पिता जेमिनी गणेशन ने तीसरी शादी सावित्री के साथ रचाई थी  और इस शादी के बाद उनके दो बच्चे हुए जिनमें एक बेटी विजया चामुंडेश्वरी और  जेमिनी गणेशन का एकलौता बेटा सतीश कुमार हुए|  बता दे जेमिनी गणेशन ने 80 साल की उम्र में चौथी शादी साल 1998 में जुलियाना एंड्रयू के साथ की थी और फिर 22 मार्च साल 2005 में जेमिनी इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गये थे |

By Anisha