टिंकू दुखी था.
किसी ने पूछा- क्यों टेंशन में हो?
टिंकू-यार एक दोस्त को प्लास्टिक सर्जरी के लिए 2 लाख दिए,
अब उसे पहचान नहीं पा रहा हूं.

 

लड़की- स्टेशन तक के कितने पैसे लोगे?
रिक्शावाला- मैडम बीस रुपये.
लड़की (हैरान सा मुंह बनाते हुए)- स्टेशन के बीस रुपये?
रिक्शावाला – हां मैडम, स्टेशन पूरा दो किलोमीटर है यहां से.
लड़की- ये तो रहा स्टेशन.
रिक्शावाला- मैडम हाथ पीछे कर लो, कहीं रेल के नीचे ना आ जाएं.

पत्नी ने पति से पूछा- अच्छा यह बताओ कि तुम मूर्ख हो या मैं?
पति- (शान्त मन से) प्रिये ये बात तो सब लोग जानते हैं कि तुम अत्यन्त तीव्र बुद्धि की स्वामिनी हो
इसलिए यह कभी हो ही नहीं सकता कि तुम किसी मूर्ख व्यक्ति से शादी करो.
पति का नाम राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए भेजा गया है.

ट्रेन में लिखा था, ‘बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री होशियार!
उसी ट्रेन में चिंटू भी जा रहा था.
उसने ये लाइन पढ़ी और बोला- वाह, जो टिकट न खरीदे वो होशियार
हमने जो खरीद के रखी है तो हम बेवकूफ हैं क्या?

 

बैंक मैनेजर- कैश खत्म हो गया है कल आना
मोनू- लेकिन मुझे मेरे पैसे अभी चाहिए
मैनेजर- देखिए आप गुस्सा मत करिए, शांति से बात कीजिए
मोनू- ठीक है बुलाओ शांति को, आज तो मैं उसी से बात करूंगा.

टिंकू दुखी था.
किसी ने पूछा- क्यों टेंशन में हो?
टिंकू-यार एक दोस्त को प्लास्टिक सर्जरी के लिए 2 लाख दिए,
अब उसे पहचान नहीं पा रहा हूं.

 

बॉयफ्रेंड – क्या तुम जानती हो कि संगीत में इतनी शक्ति होती है
कि पानी गरम हो सकता है!
गर्लफ्रेंड – हां जरूर, क्यों नहीं.
जब तुम्हारा गाना सुनकर मेरा खून खौल सकता है,
तो पानी क्यों नहीं.

 

टीटू- मम्मी आप कहती हैं कि परियां उड़ती हैं,
फिर पड़ोस की आंटी क्यों नहीं उड़ती ?
मम्मी- वह कबसे परी हो गई ?
टीटू- पापा ही तो आंटी को परी कहते हैं…
मम्मी- तो फिर बेटा आज वो परी भी उड़ेगी और तेरे पापा भी.

ट्रैफिक सिग्नल पर…
बॉयफ्रेंड- मुझे तुम्हारी आंखों में पूरा संसार दिखता है.
बिना हेलमेट वाले एक बाइक सवार ने कहा-
अपनी गर्लफ्रेंड की आंखों में देखकर बताओ कि
अगले चौराहे पर ट्रैफिक वाला तो नहीं

 

टीचर कक्षा में बच्चों से : कोई ऐसा वाक्य सुनाओ जिसमें हिंदी,
उर्दू , पंजाबी और अंग्रेजी शब्दों का प्रयोग हुआ हो।
संजू : इश्क दी गली विच no entry
टीचर बेहोश…

 

मंटू अपनी मम्मी से – मां खुशखबरी है, हम दो से तीन हो गए।
मां- बधाई हो बेटा क्या हुआ है बेटा या बेटी ?
मंटू- ना बेटा और ना बेटी हुआ है मां,
मैंने तो दूसरी शादी कर ली है।

 

संता अपने पड़ोसी दोस्त बंता से बोला,
आज सुबह तुम्हारे कुत्ते ने मेरी किताब फाड़ दी
बंता- मैं उसे अभी सजा देता हूं
संता- रहने दे भाई, मैंने सजा दे दी है
बंता- चौंकते हुए, कैसे?
संता- मैंने उसके कटोरे का दूध पी लिया

टिल्लू (लड़की से)- मैं 18 साल का हूं और तुम ?
लड़की- मैं भी 18 साल की हूं…
टिल्लू- तो फिर चलो ना, इसमें शर्माना क्या..
लड़की- कहां ?
टिल्लू- अरे पगली.. वोट देने और कहां…

By Akash