अक्सर ऐसा कहा जाता है के प्रतिभा किसी चीज की मोह्ताज नही होती और न ही कभी दबती है| और ऐसे ही एक शक्स से आज हम आपको मिलाने जा रहे हैं जो एक वक्त अजय देवगन की एक्ट्रेस की सदियों को प्रेस करके अपना गुज़ारा किया करता था और पिता के दुनिया से जाने के बाद बिक्लुल अकेला हो गया था| ये कोई और नही बल्कि आज बॉलीवुड के बेहद ही मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बन चुके रोहित शेट्टी हैं जिनकी उम्र आज लगभग 48 साल हो चुकी है| बता दें के आज पूरी इंडस्ट्री में इन्हें खासतौर पर अपनी एक्शन और स्टंट सीन्स से भरी फिल्मों के लिए जाना जाता है|

कम ही लोगों को यह बात पता है के रोहित शेट्टी के पिता भी फिल्म जगत में अपने वक्त के फेमस विलेन रहे थे जिनका नाम एमबी शेट्टी था| हालाँकि आज रोहित के पिता हमारे बीच नही हैं और पिता के पिता के न रहने की वजह से इन्हें काफी संघर्ष भी करना पड़ा था| रोहित आरबी कॉलेज के छात्र हुआ करते थे पर पिता के जाने के बाद घर की जिम्मेदारियां भी इन्ही के कंधों पर आ गयी जिसके चलते इन्हें अपनी पढाई तक छोडनी पड़ी| क्योंकि रोहित के कंधों पर ही माँ, दो भाइयों और दो बहन की पूरी ज़िम्मेदारी थी|

एक रेलैटी शो में रोहित नें इस बात का खुलासा किया के साल 1995 में आई फिल्म ‘हकीकत’ की एक्ट्रेस तब्बू की सदियाँ प्रेस करने का काम किया करते थे| वहीँ इसके बाद आगे रोहित नें बताया के उन्हें कई बार काजोल के मेकअप के बाद टचअप के लिये भी जाना पड़ता था| वहीँ इस सब के साथ रोहित उन दिनों स्पॉटबॉय का काम भी करते थे जिसके खुलासा खुद ही इन्होने किया था| वहीँ इसके अलावा रोहित नें इंडस्ट्री को समझने के लिए अस्सिस्टेंट डायरेक्टर की तरह भी काम किया था|

अपने इंटरव्यू में रोहित नें बताया के उन्हें काफी कम उम्र में कॉलेज छोड़ना पड़ा था और उनके उपर जिम्मेदारियां भी थी जिसके चलते वो कपड़े और किताबे भी नही इकठ्ठा कर पाते थे| उन्होंने ऐसे में कॉलेज छोड़कर काम करना शुरू कर दिया और उन दिनों इनकी पहली कमाई महज़ 35 रुपये थी जिसका खुलासा खुद ही इन्होने किया था| रोहित ने बताया के 14 साल की उम्र में इन्होने डायरेक्टर बनने का सपना देखा था|

और ऐसे में अपने इसी सपने के चलते 17 साल की उम्र में इन्होने डायरेक्टर कुकू कोहली संग 17 साल की उम्र में बतौर अस्सिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था| इसके बाद काफी लम्बे वक्त तक स्ट्रगल करते करते इन्होने अजय देवगन संग मिलकर अपनी पहली फिल्म ‘जमीन’ बनाई जिसमे इन्हें निराशा हाथ लगी| पर इसके बाद भी रोहित नें हार नही मानी और साल 2016 में इन्होने अपनी पहली सुपरहिट फिल्म दी जो के ‘गोलमाल’ रही|   इसके बाद रोहित का करियर और किस्मत दोनों ही पलटे और धीरे धीरे ये कामयाबी की सीढियां चढने लगे| बता दें के आज रोहित शेट्टी का नाम हिंदी फिल्म जगत का एक बेहद ही नामी और मशहूर नाम बन चूका है|

 

By Akash