पप्पू ने साइंस टेस्ट में कमाल कर दिया.
प्रशन- ऐसी एक चीज़ liquid बतायें जो
गर्म करने पर ठोस (solid) बन जाती है.
सारे अध्यापक फैल हो गये पर पप्पू ने सही जवाब दिया…
पप्पू का जवाब था, “बेसन का पकौड़ा”

संता- मेरी जो नई पड़ोसन है न, वह आम आदमी पार्टी से है
बंता- तुम्हें कैसे पता?
संता- कल मैंने उसे हाथ हिलाकर हाय बोला, तो उसने मुझे
झाड़ू दिखाया…!!

पति लंगड़ाते हुए घर से बाहर निकल रहा था.
सास- क्या हुआ दामाद जी, ऐसे क्यों चल रहे हो?
पति- आपकी बेटी ने टांग तोड़ दी सास- ओह, शाम को जल्दी घर आ जाना…
आपके साले को देखने लड़की वाले आ रहे हैं
पति- अरे, मेरी खुद की पसंद इतनी खराब थी,
दूसरे का डिसीजन मैं क्या ख़ाक लूंगा

 

जब लड़की घर से भागने की धमकी दे तो
मां बाप को क्या करना चाहिए?
सबसे बढ़िया उपाय-
उसका मुंडन करवा दो 5-6 महीने भागना
तो क्या घर से बाहर कदम भी नहीं रखेगी टकली

 

मरीज- डॉक्टर साहब मेरे जोड़ो में बहुत दर्द रहता है,
क्या करूं?
डॉक्टर- जोड़े तो भगवान बनाता है, इसमें हम क्या क़र
सकते हैं

 

लड़का- मां मुझे 100 रुपए चाहिए थोड़ा काम है
मां- क्यों? अभी परसों ही तो दिए थे, पहले उसका हिसाब दो
लड़का- मां अगर हिसाब ही होना है
तो उसका भी हो जब बचपन में रिश्तेदार मुझे पैसे
दे जाते थे और आप रख लेते थे.
इसके बाद मां ने मार-मार के मुंह लाल कर दिया!

 

रामू (मां से)- आज सुबह जब मैं पापा के साथ बस में
आ रहा था तो उन्होंने एक आंटी के लिए मुझे सीट छोड़ने को कहा.
मां- पर बेटा यह तो अच्छी बात है, बड़ों का सम्मान करना चाहिए
रामू- मगर मां मैं तो पहले से ही पापा की गोद में बैठा था

 

टीचर ने बच्चों से पूछा..
टीचर- अगर तुम्हारा best friend और Girlfriend
दोनों डूब रहे हो तो तुम किसे बचाओगे?
स्टूडेंट- डूब जाने दो सालों को….आखिर वो दोनों एक साथ कर क्या रहे थे?

टीचर ने गधे के सामने एक बोतल दारु की रखी
और एक बाल्टी पानी की.
गधा सारा पानी पी गया…
अध्यापक ने बच्चों से पूछा, “तो तुमने क्या सीखा”?
बच्चे- जो दारु नहीं पीता वो गधा है.

 

चम्पू (गम्पू से)- क्या हुआ, तू लड़की देखने गया था…कैसी लगी?
गम्पू- काले रंग की है, कान से भी कम सुनती है.
चम्पू- अरे, जरा अंग्रेजी में ठीक से बता ना
गम्पू- अरे मेरे यार, मेरे कहने का मतलब है कि ‘ब्लैक-बैरी’ है!!

 

संता- मेरे पापा इतने होशियार हैं कि वो जब भी माचिस लेते
हैं तो माचिस की तीलियां डिब्बी खोलकर गिनते हैं
बंता- अरे, यह तो कुछ भी नहीं. मेरे पापा तो इतने होशियार हैं कि
वो जब भी माचिस लेते हैं तो सारी तीलियां जलाकर देखते हैं.

 

डॉक्टर- तुम्हारा कान कैसे जला?
पप्पू- मैं कमीज प्रेस कर रहा था कि फोन आ गया,
मैंने जल्दी में फोन की जगह प्रेस को कान पर लगा लिया
डॉक्टर- तो दूसरा कान कैसे जला?
पप्पू- अब एम्बुलेंस को भी तो फोन करना था ना

बच्चा- पापा आपने मम्मी में ऐसा क्या देखा जो शादी कर ली?
पापा- उसके गाल का छोटा सा तिल
बच्चा- कमाल है !!! इतनी छोटी चीज के लिए इतनी
बड़ी मुसीबत मोल ली

By Akash