‘शक्ति:अस्तित्व के एहसास की’ और ‘छोटी बहू’ जैसे कुछ बेहद लोकप्रिय और मशहूर टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक आज इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हो चुके हैं, जिनकी आज काफी जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी मौजूद है और ऐसे में आज रूबीना दिलाईक अक्सर ही अपने फैंस के बीच किसी न किसी वजह से चर्चा का विषय बनी रहती हैं|

रुबीना दिलाइक की बात करें तो, एक्ट्रेस आज ना केवल अपनी प्रोफेशनल लाइफ बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ के कारण भी आए दिन मीडिया और लाइमलाइट में छाई रहती हैं| जैसा कि हमें पता ही है कि रुबीना आज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, ऐसे में अभी बीते कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसकी वजह से एक्ट्रेस इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं|

दरअसल, रूबीना दिलाईक ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया था, उसमें वह शुरुआत में एक ब्लैक कलर की आउटफिट पहने हुए नजर आई थी, और फिर वीडियो में आगे एक्ट्रेस एक पर्पल कलर की ड्रेस को काफी शानदार अंदाज में फ्लौंट करती हुई नजर आई हैं|

पर रुबीना दिलाइक द्वारा शेयर किए गया विडियो उनकी ड्रेस की वजह से नहीं बल्कि उनके फिगर की वजह काफी ट्रेंडिंग टॉपिक बना हुआ है, क्योंकि वीडियो में एक्ट्रेस का एब्डोमेन एरिया हल्का सा भरा हुआ नजर आ रहा है, जिसे देखने के बाद फैन्स उनकी प्रेगनेंसी के कयास लगाने लगे और देखते ही देखते एक्ट्रेस की प्रेगनेंसी की चर्चाएं काफी तेज हो गई|

10000000_785638866582824_1707640439198524994_n-0

हालांकि, रूबीना दिलाईक में अपनी वीडियो पोस्ट में प्रेगनेंसी के बारे में कुछ भी नहीं बताया है और ना ही उन्होंने किसी और माध्यम से अपनी प्रेगनेंसी के बारे में कोई बातचीत की है और कोई अपडेट शेयर की है|

10000000_785638866582824_1707640439198524994_n-1

लेकिन, जैसा कि हमने आपको बताया कि वीडियो देखने के बाद फैंस के बीच एक्ट्रेस की प्रेगनेंसी की चर्चाएं तेज हो गई, ऐसे में इसके बाद रुबीना दिलाइक ने अब एक और पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह एक फ्लाइट विंडो के पास बैठी हुई नजर आ रही है| पर इसके साथ एक्ट्रेस ने जो कैप्शन लिखा है, उस पर ध्यान दिया जा सकता है| अपने शेयर की गई पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है-’ पोस्ट करो तो सवाल, ना करो तो बवाल!’

देखें इंस्टाग्राम पोस्ट:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

हालांकि, रुबीना दिलाइक ने अपनी इस दूसरी पोस्ट में प्रेगनेंसी को लेकर कोई भी बात नहीं लिखी है, पर लोग अब एक्ट्रेस के न्यू पोस्ट के कैप्शन को प्रेगनेंसी की चर्चाओं से जोड़कर देखते हुए नजर आ रहे हैं और लोगों का ऐसा मानना है कि एक्ट्रेस ने प्रेगनेंसी को लेकर पहले ही तमाम खबरों के लिए अपनी यह दूसरी पोस्ट शेयर की है|

10000000_785638866582824_1707640439198524994_n-3

आपकी जानकारी के लिए बता दें, एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक ने बीते साल 2018 में अभिनव कोहली के साथ शादी रचाई थी, जिनके साथ इस साल 2022 में एक्ट्रेस अपनी शादी की पांचवी सालगिरह सेलिब्रेट करने वाली हैं| ऐसे में शादी के 5 साल गुजर जाने के बाद फैंस भी अब अपनी चहेती एक्ट्रेस के मां बनने का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इसी वजह से आए दिन रुबीना की प्रेगनेंसी की खबरें चर्चाओं में नजर आती हैं| |

By Akash