बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर और चर्चित कपल्स में शामिल एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस करीना कपूर आज आए दिन मीडिया और लाइमलाइट में बने रहते हैं| सैफ और करीना आज ना केवल अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर मीडिया और लाइमलाइट में नजर आते हैं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी अपडेट के कारण भी यह सितारे आए दिन सुर्ख़ियों में छाए रहते हैं|
करीना कपूर और सैफ अली खान अक्सर ही अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकाल कर हॉलीडेज और वैकेशन प्लान करते रहते हैं और अपने वैकेशन की फोटोस भी सोशल मीडिया के जरिए शेयर करते हुए नजर आते हैं, जो फैंस के बीच काफी तेजी से वायरल होती है|
ऐसे में अब एक बार फिर से इन दिनों सैफ अली खान और करीना कपूर फैमिली वेकेशन पर निकल चुके हैं और अपने दोनों बेटों के साथ कपल हॉलीडे इंजॉय करने यूरोप पहुंचे हुए हैं| सैफ और करीना ने यूरोप से अपने वैकेशन की कई सारी तस्वीरें शेयर की, जिनमें कपल के साथ-साथ उनके दोनों बेटे भी काफी कूल और इंजॉय फुल मूड में नजर आ रहे हैं|
कुछ तस्वीरों में सैफ अली खान और करीना कपूर अपने दोनों बेटों के साथ एक पिकनिक इंजॉय करते हुए नजर आए हैं, जिसमें सभी क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आ रहे हैं| इस दौरान तस्वीरों में सैफ अली खान अपने बेटों के साथ फिशिंग करते हुए नजर आए हैं, ऐसा क्या तस्वीरों में देख सकते हैं, जिनमें सैफ अली खान और तैमूर अपने फिशिंग रॉड सेट करते हुए नजर आ रहे हैं| इसके अलावा एक तस्वीर में करीना कपूर दूर से ही बैठकर अपनी फैमिली को देखती हुई नजर आ रही है| एक और तस्वीर में सैफ अली खान अपने हाथ में मछली दिए हुए नजर आ रहे हैं, जिसे उन्होंने शायद काफी देर की मेहनत के बाद पकड़ा है|
लुक्स की बात करें तो करीना कपूर इस दौरान एक कैजुअल सी टीशर्ट और जींस पहने हुए सनग्लासेस लगाए काफी स्टाइलिश लुक में नजर आ रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सैफ अली खान एक वाइट टी शर्ट और पैंट पहने हुए नजर आ रही हैं| इस दौरान तस्वीरों में करीना कपूर और सैफ के दोनों बेटे टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहने हुए दिखाई दिए हैं|
इन तस्वीरों के अलावा करीना कपूर ने एक और तस्वीर अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए शेयर की है, जिसमें वह हरी-भरी वादियों के बीच खूबसूरत मौसम का लुत्फ उठाती हुई नजर आ रही हैं| अपने शेयर की गई तस्वीर में एक्ट्रेस एक ब्लैक कलर की आउटफिट के साथ जींस पहने हुए बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस लुक में नजर आ रही है|
सैफ और करीना के इस फैमिली वेकेशन की तस्वीरें अब फैंस के बीच ना केवल सोशल मीडिया बल्कि इंटरनेट पर भी काफी तेजी से वायरल होती हुई नजर आ रही हैं, जिन पर फैंस भी अपने ढेर सारे रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं|
आखिर में अगर कपल के वर्क फ्रंट की बात करें तो, सैफ अली खान जहां अभी हाल ही में बीते कुछ समय पहले रिलीज हुई फिल्म आदिपुरुष में नजर आए थे, वहीं करीना कपूर बीते साल 2022 में आखरी बार फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आई थी|