जब हम खुश होते है तो इससे हमारी सेहत और सीरत दोनों ही अच्छी हो जाती है |आज हम आपके कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिसे पढ़ने के बाद आप भी हँसते हँसते लोटपोट हो जाएंगे,तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला
एक 5 साल का बच्चा रो रहा था,
उसके पापा आये और पूछे : बेटा क्यो रो रहा हैं? मुझे बताओ मैं तुम्हारा दोस्त हूँ न।
बच्चा: कुछ नहीं यार, जरा सा हॉर्लिक्स क्या माँगा, तेरी आइटम तो भड़क ही गयी।
पापा आन द स्पॉट बेहोश।
बीवी बनाते समय…
भगवान बोले: अच्छी और समझदार बीवी दुनिया के हर कोने में मिलेंगी।
और फिर भगवान ने दुनिया ही गोल बना दी,
ढूंढते रहो कोना।
Indian महिलाये भी कम टैलेंटेड नहीं है,
किचन में काम करते-करते सीरियल की आवाज सुनकर बता देंगी कि
घड़ी में कितना समय हुआ हैं।
खाली बुराई करते रहते हो महिलाओं की।
आज का ज्ञान…
हर गलती Sorry बोलने से माफ़ नहीं होती,
कुछ गलतियों के लिए
गिराकर घसीट के कूटना भी जरूरी होता है।
हाय रे फूटी किस्मत
2000 के खुले नहीं मिल रहे थे तो सामने वाले शराब की दुकान पर लेने चला गया,
खुल्ले लेकर वापस मुड़ा ही था कि पापा ने देख लिया,
पीया भी नहीं और जूते भी खा लिया।
बच्चा (मम्मी से) : गाँधी जी के सर पर बाल क्यों नहीं थे?
मम्मी : क्योंकि बेटा वह हमेशा सच बोलते थे,
बच्चा : अब समझ में आया कि तुम औरतों के बाल लंबे क्यों होते हैं,
फिर बच्चे की बाल पकड़कर पिटाई हुई।
रिश्तेदार : अरे बेटा, यह पैर में पट्टी क्यों बाँध रखी है क्या हुआ?
तुम्हारा भाई : कुछ नहीं अंकल Bike से गिर गया चोट लग गई,
रिश्तेदार : Oh ho ho, बेटा दवा दारू ले ली न।
तुम्हारा भाई : हाँ अंकल, दारू गिरने से पहले ली थी दवा गिरने के बाद।
पहली औरत : बहन बर्तन धोने के लिए क्या इस्तेमाल करती हो?
दूसरी औरत : मैंने तो सारी चीजें इस्तेमाल कर देख ली,
लेकिन पति से अच्छा किसी को नहीं पाया।
पड़ोसी : यार तेरे घर में रोज हंसी की आवाज आती है,
इस खुशहाल जिंदगी का राज क्या है?
पप्पू : मेरी बीवी मुझे रोज़ जूतों से मारती है लग जाए तो वह हँसती है ना लगे तो मैं हँसता हूं,
भगवान की कृपा है जिंदगी गुजर रही है।
पत्नी को उदास देखकर मैंने पूछा-तुम इतनी उदास क्यों लग रही हो.?
गुमसुम बैठी हो…. क्या सोच रही हो.?
पत्नी बोली- नहीं ऐसी कोई बात नहीं है, बस….कुछ दिनों से मुझे यह चिंता हो रही है कि….
आखिर क्या कसर रह गई मेरी कोशिशों में…..जो शादी के इतने सालों बाद भी तुम…..
मुस्कुरा लेते हो.?
आत्म हत्याए दो तरह की होती हैं— पहली ( तेज और आसान )
गले में रस्सी डालो और पंखे से लटक जाओ|
दूसरी ( धीमी और दर्दनाक )
गले में वरमाला डालो और जिन्दगी भर लटके रहो
फेसबुक पर सोच समझकर रिक्वेस्ट भेजा करो।
प्रोफाइल फोटो देखकर नहीं…
क्योंकि सब पापा की परी ही नहीं होतीं।
इनमें से कुछ ममी के मगरमच्छ भी होते हैं।
पप्पू: मुझे सारे सड़े हुए, खराब आम दे दीजिए।
दुकानदार: सड़े हुए?
पप्पू: हां, सड़े और खराब।
दुकानदार: ठीक है, यह लीजिए।
पप्पू: अब इसे बगल में रखिए और बचे हुए अच्छे आमों में से 1 किलो दे दीजिए।