मनोरंजन की दुनिया से एक बुरी खबर सामने आई है दरअसल टेलीविजन इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड, दक्षिण भारतीय और अंग्रेजी फिल्मों में अपने जबरदस्त अभिनय के दम पर अपनी एक खास पहचान बनाने वाले दिग्गज अभिनेता सलीम गौस हमारे बीच नहीं रहे| वेटरन एक्टर सलीम गौस ने बीते गुरुवार की सुबह मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली और इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए|

अभिनेता की पत्नी अनीता सलीम और बेटे अरयामा ने अपने पिता के निधन की जानकारी दी है और अनीता सलीम के मुताबिक अभिनेता सलीम गौस को बुधवार देर रात में सीने में अचानक दर्द महसूस हुआ जिसके बाद उन्हें तुरंत वरसोवा के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में एडमिट करवाया गया हालांकि इलाज के बाद भी उनकी हालत में कुछ सुधार नहीं हुआ जिसके बाद गुरुवार की सुबह सलीम गौस ने 70 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली और इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए| सलीम गौस के गुजर जाने की खबर सामने आने के बाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है और हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है|

चेन्नई में जन्मे सलीम गौस ने टीवी इंडस्ट्री से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और इन्होंने अपने एक्टिंग करियर में ‘भारत एक खोज’, ‘वागले की दुनिया’, ‘यह जो है ज़िंदगी’ और ‘सुबह’ जैसे कई पॉपुलर धारावाहिकों में अपने जबरदस्त अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है और आपको बता दें सलीम गौस एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ मार्शल आर्ट विशेषज्ञ भी थे|

टीवी इंडस्ट्री में बेशुमार नाम कमाने के बाद सलीम गौस ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करने का फैसला किया और इन्हें सिनेमा इंडस्ट्री में भी गजब की पापुलैरिटी हासिल हुई थी| सलीम गौस ने साल 1978 में रिलीज हुई फिल्म स्वर्ग नरक से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी और इसके बाद इन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है हालांकि सलीम गौस को सबसे ज्यादा लोकप्रियता डीडी नेशनल पर आने वाला धारावाहिक ‘भारत एक खोज’ से मिली थी और इसी शो के बदौलत सलीम गौस घर-घर मशहूर हुए थे|

सलीम गौस अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते थे और इन्हें इनके कामों के लिए कई बार सम्मानित किया जा चुका है| सलीम गौस को कई भाषाओं की जानकारी थी और इसी वजह से वह कई धारावाहिकों में डबिंग का काम भी किया करते थे और वही साउथ सिनेमा इंडस्ट्री की कई फिल्मों में भी सलीम गौस ने अपना अहम योगदान दिया था| सलीम गौस जितनी आसानी से हिंदी डायलॉग बोला करते थे उतना ही वह तेलुगू, मलयालम, तमिल और अंग्रेजी भाषाओं के संवाद भी बोलने में काफी सहज थे|

सलीम गौस की एक्टिंग करियर की बात करें तो इन्होंने अपने करियर में द्रोही (तेलुगु में भी), चिन्ना गौंडर (दोनों 1992), मणिरत्नम की थिरुदा थिरुदा (1993), सरदारी बेगम (1996) शामिल हैं। सोल्जर (1998), इंडियन (2001), और मिस्ड कॉल (2005 )जैसी कई हिट फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया था| इसके अलावा सलीम गौस ने शाहरुख खान के साथ फिल्म कोयला में भी काम किया था और इसके अलावा इन्होंने ‘मुजरिम’, ‘शपथ’, ‘वेट्री विजा’, ‘थजवरम’ और ‘वेल डन अब्बा’ जैसे फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाई थी| सलीम गौस को आखरी बार साल 2022 में तमिल फिल्म ‘का’ में देखा गया था|

 

By Anisha