बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मेगा स्टार सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला शो बिग बॉस आज टीवी पर प्रसारित होने वाले कुछ सबसे मशहूर और चर्चित रियलिटी शोज में शामिल है, जिसके आज लाखों चाहने वाले मौजूद हैं और इसी वजह से शो से जुडी किसी भी तरह की छोटी से छोटी अपडेट भी फैंस के बीच काफी चर्चा का विषय बनती हुई भी नजर आती है|

ऐसे में अब एक बार फिर से बिग बॉस का 16वा सीजन रिलीज होने वाला है, जिस वजह से शो के फैंस अब काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं और ऐसे में आज के अपने इस पोस्ट में हम इसी विषय पर बात करने जा रहे हैं|

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा बताया जा रहा है कि बिग बॉस के इस नए सीजन में कुल 16 कंटेस्टेंट्स होने वाले हैं और ऐसा भी कहा जा रहा है कि शायद बिग बॉस भी इस बार शो में हिस्सा ले सकते हैं| इसके अलावा ऐसी अपडेट सामने आई है कि इस बार घर में कुल चार बैडरूम होने वाले हैं, और उसके अलावा बिग बॉस के घर की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जो अब फैंस के बीच काफी तेजी से वायरल होती हुई नज़र आ रही है|

बताया जा रहा है कि इस बार बिग बॉस की थीम सर्कस होने वाली है, और 1 अक्टूबर, 2022 को सलमान खान सभी कंटेस्टेंट्स के नाम घोषित करने वाले हैं| इस दौरान जो तस्वीरें सामने आई हैं, उन्हें बिग बॉस के घर के मेन गेट पर ‘वेलकम टू द सर्कस’ लिखा हुआ है, और इसके अलावा जो लिविंग रूम नजर आ रहा है, वह भी काफी दिखने में बड़ा और आकर्षक है| इसके अलावा बेडरूम की भी तस्वीरें सामने आई हैं|

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ??????????? (@realitygyann)

प्राप्त जानकारियों की माने तो ऐसा बताया जा रहा है कि जाने-माने फिल्म निर्देशक उमंग कपूर ने इस बार बिग बॉस के घर को डिजाइन किया है, जिसमें पहली बार 4 बैडरूम्स होने वाले हैं, नहीं तो इससे पहले एक बड़े से हॉल में कई सारे बेड्स हुआ करते थे| इस बदलाव के पीछे की वजह सीजन 15 में हुए सिंगल और डबल बेड को लेकर कंटेस्टेंट्स के बीच हुई लड़ाई बताई जा रही है|

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बिग बॉस के घर के वीडियो में देखा जा सकता है कि इस सीजन की सर्कस थीम के मुताबिक ही सभी चीजों को काफी कलरफुल और वाइब्रेंट रखा गया है, जिस वजह से फैंसी से लेकर काफी एक्साइटेड हैं| इसके अलावा बिग बॉस के घर के अंदर दीवारों पर बड़े-बड़े फेस मास्क लगे हुए हैं और अधिकतर इसमें लाल और गोल्डन रंग का इस्तेमाल किया गया है| उमंग कुमार और विनीता कुमार द्वारा किए गए अमेजिंग डिजाइन को देखकर काफी हद तक किसी फेस्टिवल जैसी फीलिंग आ रही है|

अंत में आपको बता दें कि बिग बॉस के पूरे घर में कुल चार बैडरूम होने वाले हैं, जिसमें से पहला ब्लैक और व्हाइट रूम, दूसरा फायर रूम, तीसरा कार्ड्स रूम और आखिरी विंटेज रूम होने वाला है| इसके अलावा बिग बॉस के घर में ही सर्कस की तरह ‘मौत का कुआं’ भी देखने को मिलेगा और इस बार कंटेस्टेंट से कई सारे खतरनाक टास्क भी कराये जायेंगे|

By Akash