हमारी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में आज ऐसे कई कपल्स मौजूद है, जो अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी अपडेट्स को लेकर अक्सर फैंस के बीच चर्चा का विषय बने रहते हैं और इसके साथ-साथ किसी न किसी वजह से इन्हें अक्सर खबरों और सुर्खियों में भी देखा जाता है| ऐसे ही कुछ कपल्स में एक नाम अभिनेता शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत का भी शामिल है, जिनके फैंस आज उनसे जुड़ी खबरों में काफी दिलचस्पी रखते हैं|

मीरा राजपूत और शाहिद कपूर की बात करें तो, इन दिनों यह दोनों अपने नए घर को लेकर काफी खबरों और सुर्खियों में छाए हुए हैं, जहां पर अभी नवरात्रि के शुरुआत में ही दोनों अपने बच्चों के साथ शिफ्ट हुए हैं, और ऐसे में आज की हमारी यह पोस्ट भी इसी विषय पर होने वाली है, जिसमें हम आपको इनके घर की कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं और उन्हीं के बारे में बात करने जा रहे हैं…

सबसे पहले आपको बता दें कि अभिनेता शाहिद कपूर और मीरा राजपूत का यह घर बांद्रा वर्ली सी लिंक पर बने एक अपार्टमेंट की 42वीं और 43वीं मंजिल पर स्थित है, जो कि एक बेहद शानदार और लग्जरीयस डुप्लेक्स अपार्टमेंट है और ऐसे में अपनी इस पोस्ट के जरिए हम आपको कपल के इसी आशियाने की कुछ इनसाइड तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं, जो इन दिनों सोशल मीडिया और इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल होती हुई नजर आ रही हैं|

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor)

दरअसल, अभिनेता की पत्नी मीरा राजपूत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए बीते कुछ वक़्त पहले ही एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह अपने घर के लिविंग रूम में लगे हुए बेहद खूबसूरत और आरामदायक सोफे में बैठी हुई नजर आई थी| इस दौरान तस्वीर में उनके पीछे घर की एक झलक भी देखने को मिली, जिसकी डिजाइनिंग देखने में काफी खूबसूरत और मॉडर्न है|

मीरा राजपूत ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें उनके पीछे दीवार पर एक शानदार डिजाइन भी बनी हुई नजर आ रही है, और इसके साथ-साथ उनके लिविंग रूम में जो फर्नीचर मौजूद हैं, उन्हें भी काफी मॉडर्न स्टाइल से डिजाइन किया गया है| ऐसे में इस तस्वीर को देखने के बाद आप आसानी से इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि मीरा राजपूत और शाहिद कपूर का यह नया आशियाना अंदर से कितना खूबसूरत और आलीशान है|

लिविंग रूम के अलावा मीरा राजपूत ने सोशल मीडिया के जरिए अपने किचन की भी एक झलक शेयर की है, जिसमें वह रसोई का ड्रार खोलती हुई नजर आ रही है, जिसमें कई सारे दालों के डिब्बे रखे हुए हैं| इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है-’रसोई को लेकर मेरी दीवानगी’ किचन के साथ साथ मीरा राजपूत ने अपने शेयर किए गए एक वीडियो में अपने पियानो रूम की झलक भी शेयर की थी, जिसमें वह पियानो बजाती हुई नजर आई थी| इसके साथ उन्होंने बताया था कि उन्होंने पियानो बजाना और इसे सीखना शुरू किया है|

बताते चलें, शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने बीते साल 2018 में ही अपने इस घर को खरीदा था, पर इंटीरियर्स के काम और कोरोना महामारी के चलते साल 2022 में ये अपने इस नए आशियाने में शिफ्ट हुए|

By Akash