बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान अपने दमदार अदाकारी के साथ-साथ अपने शानदार लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं और आज के समय में सलमान खान की गिनती बॉलीवुड के सबसे  अमीर सुपरस्टार के लिस्ट में होती है और वही सलमान खान मौजूदा समय में एक फिल्म करने के लिए करीब 40 से 50 करोड़ रुपए तक की तगड़ी फीस चार्ज करते हैं और वही केवल  विज्ञापनों के जरिए सलमान खान साल भर में करीब 200 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की इनकम करते हैं |

सलमान खान एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ एक बहुत ही जिंदादिल इंसान भी है और वह अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा जरूरतमंदों की मदद के लिए दान  कर देते हैं और आज हम आपको सलमान खान की कुल संपत्ति के बारे में बताने वाले हैं तो आइए जानते हैं कितनी है सलमान खान की नेटवर्थ

सलमान खान बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से एक है जो की फिल्में करने के लिए सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने के लिए जाने जाते हैं और वही एक रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान  केवल विज्ञापन और बिग बॉस से ही    सालाना 130 करोड़ रुपए की मोटी कमाई करते हैं और  वही अगर सलमान खान के फिल्मों की कमाई भी इसमें जोड़ दी जाए तो सलमान खान साल भर में करीब 200 से 300 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं|

सलमान खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी शाही लाइफस्टाइल के लिए भी बेहद मशहूर है और सलमान खान को गाड़ियों का भी बेहद शौक है और इनकी कार कलेक्शन में मर्सिडीज, ऑडी, रोल्स रॉयल और बीएमडब्ल्यू  जैसी कई महंगी  ब्रांड्स की  कारे शामिल है और इसके साथ ही सलमान खान के पास  मुंबई, दिल्ली, नोएडा  और चंडीगढ़ जैसे बड़े शहरों में आलीशान घर  और कई हाउसिंग प्रॉपर्टीज मौजूद है|

सलमान खान  इस वक्त मुंबई स्थित जिस गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं उसकी कीमत करीब 114 करोड़ रुपए बताई जाती है और वही अपने देश भारत के अलावा सलमान खान   विदेश में भी कई घर खरीदे हैं| वही बात करें सलमान खान की कुल संपत्ति की तो मौजूदा समय में सलमान खान कुल 210 मिलियन डॉलर यानी कि 1480 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं  और सलमान खान का नाम बॉलीवुड के सबसे अमीर अभिनेताओं के लिस्ट में   शामिल हो चुका है|

वही सलमान खान को कारों के अलावा साइकिलिंग का भी बहुत शौक है और सलमान खान के पास Giant Propel 2014 XTC4 ब्रांड की साइकिल है जिसकी कीमत 32 लाख  रुपए बताई जाती है  और अक्सर ही सलमान खान को मुंबई की सड़कों पर साइकिलिंग करते हुए देखा जाता है|

वही साइकिलिंग के अलावा सलमान खान को स्पोर्ट्स बाइक चलाना भी काफी पसंद है और उनके पास स्पोर्ट्स बाइक का भी काफी अच्छा कलेक्शन है जिसमें कई महंगी लग्जरी बाइक मौजूद है|

वही सलमान खान के पास महंगी गाड़ियां, साइकिल और बाइक के अलावा एक स्पेशल याट भी है  और   इस प्राइवेट याट को  खुद सलमान खान ने अपने 50 वे  जन्मदिन के खास मौके पर  खुद को ही गिफ्ट किया था  और जब भी सलमान खान को अपने दोस्तों के साथ पार्टी करनी होती है तब वह अपने इसी प्राइवेट याट पर  पार्टी करते हैं| सलमान खान के इस प्राइवेट याट की  कीमत करीब 3 करोड़ रुपए बताई जाती है|

बता दे सलमान खान ने  अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस भी खोल रखा है और उनके इस प्रोडक्शन हाउस में अब तक बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्में बन चुकी है और इस प्रोडक्शन हाउस से भी सलमान खान को काफी तगड़ी कमाई होती है |

और वही सलमान खान‘बीइंग ह्यूमन’ क्लॉथिंग ब्रांड के  ओनर भी है और सलमान खान की एक कंपनी हर साल करीब 235 करोड़ रुपए की इनकम करती है और सलमान खान इस कंपनी से होने वाले इनकम का करीब 8 से 10 परसेंट डोनेशन में खर्च करते हैं|

 

By Anisha