90 के दशक के सुपरस्टार अभिनेता धर्मेंद्र ने अपने फिल्मी कैरियर के दौरान कई सालों तक हिंदी फिल्म जगत पर राज किया है| धर्मेंद्र की बात करें तो अपने बेहतरीन अभिनय और एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों के दम पर उन्होंने लाखों दिलों में अपनी जगह बनाई थी, यही कारण है कि, आज बीते काफी लंबे वक्त से फिल्मों से दूर होने के बावजूद भी धर्मेंद्र अपने चाहने वालों के बीच काफी पॉपुलर है| लेकिन अपनी आज की इस पोस्ट में हम धर्मेंद्र के बारे में नहीं बल्कि उन्हीं के बेटे बॉबी देओल के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्हें अपने पिता के मुकाबले फिल्म जगत में उतनी अधिक कामयाबी हासिल नहीं हो पाई…

बॉबी देओल की बात करें तो उन्होंने फिल्म बरसात के जरिए हिंदी फिल्म जगत में कदम रखा था, और अपने शुरुआती दिनों में बॉबी देओल ने अपने फिल्मी कैरियर की कई सफल फिल्में दी थी| पर धीरे-धीरे बॉबी देओल की फिल्मों का आकर्षण दर्शकों के बीच कम होने लगा और उनका कैरियर ग्राफी धीरे-धीरे नीचे आने लगा| ऐसे में एक वक्त ऐसा भी आ गया था जब बॉबी देओल को काम मिलना भी बंद हो गया था, इस बात को लेकर बॉबी देओल काफी परेशान और चिंतित रहने लगे थे|

वहीं दूसरी तरफ बॉबी देओल को काफी वक्त से खाली देखकर उनकी पत्नी तान्या देओल और उनके बच्चे भी परेशान रहने लगे थे| उन्हीं दिनों बॉबी देओल की मुलाकात सलमान खान से हुई और उन्हें दिनों सलमान खान ने उन्हें एक सलाह दी, जितने बॉबी देओल को बिल्कुल एक नई जिंदगी दे दी…

सलमान खान ने दी ये सलाह

दरअसल इस बात का खुलासा खुद बॉबी देओल ने पिंकविला को दिए अपने इंटरव्यू के दौरान किया था जहां उन्होंने बताया था एक वक्त उन्होंने निर्माताओं से मिलना शुरू किया था, लेकिन डायरेक्टर उन्हें काम देने में अधिक दिलचस्पी नहीं ले रहे थे| ऐसे में सलमान खान जिन्हें वह प्यार से मामू बुलाते थे, उन्होंने कैरियर को लेकर एक सलाह दी थी|

सलमान खान ने बॉबी देओल से कहा था कि अपने बुरे वक्त में उन्होंने संजय दत्त और बॉबी देओल के ही भाई सनी देओल के कंधों पर कूदे थे| और यह काफी अच्छा रहेगा, अगर वह भी कैरियर का दोबारा शुरू करने के लिए कुछ अन्य कलाकारों के साथ काम करें| इसके बाद सलमान खान की इस सलाह को बॉबी देओल ने काफी गंभीरता से लिया और उनसे ही मदद मांगी जिसके बाद सलमान खान ने बॉबी देओल को रेस 3 में अपने साथ ले लिया|

शानदार तरीके से किया कम बैक

जानकारी के लिए बता दें, अभी बीते साल 2020 में ही बॉबी देओल ने काफी शानदार तरीके से अपना कमबैक किया है और बीते वक्त तो इन्हें किसी फिल्म में नहीं बल्कि एक वेब सीरीज ने इन्हें गजब की लोकप्रियता दिलाई थी, और दोबारा से इन की मार्केट वैल्यू को बढ़ाने में उनकी सहायता की थी| यह वेब सीरीज कोई और नहीं बल्कि आश्रम थी जिसमें इन्हें लीड रोल में देखा गया था| यह वेब सीरीज वाकई बेहद शानदार थी, जिसके दूसरे सीजन को लेकर दर्शकों में काफी अधिक क्रेज देखने को मिला था और यह दोनों ही सीजन काफी सफल रहे थे|

By Akash