जोक्स के इस मजेदार दुनिया में आप सबका एक बार फिर से  स्वागत है और  हम आपके लिए कुछ  मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

गर्लफ्रेंड (नाराज होते हुए)- इतना लेट क्यों हो गए? मैं कबसे वेट कर रही हूं।
बॉयफ्रेंड- बॉस ने रोक लिया था, उनके साथ डिनर कर रहा था।
गर्लफ्रेंड- अच्छा क्या खाया?
बॉयफ्रेंड- गालियां

चिंटू दुकान पर अंडरवियर खरीदने गया।
दुकानदार ने चिंटू को अंडरवियर दिखाया।
चिंटू ने दुकानदार से अंडरवियर का दाम पूछा।
दुकानदार ने अंडरवियर का दाम 600 रूपये बताया।
दाम सुनकर चिंटू बोला- भईया पार्टीवियर नहीं लेना, घर में पहनने के हिसाब का दिखाओ।

 

पठान को दोस्त ने खाने पर बुलाया, जब पठान घर गया तो देखा ताला लगा था,
और लिखा था मैंने तुमको बेवकूफ बनाया, बेवकूफ बनाया,
पठान ने होशियारी दिखाई, और नीचे लिख दिया,
मैं तो नहीं आया, मैं तो नहीं आया।

संटू-पहले जब मैं ऑफिस जाता था तो मेरा काम में बिलकुल मन नहीं लगता था
बंटू फिर क्या हुआ?
संटू-फिर मैंने मेहनती लोगों के साथ रहना शुरू किया…
और यकीन मानिए अब उन लोगों का भी काम में मन नहीं लगता

एक दर्जी बस में चढ़ा तभी उसके पास फोन आ गया
दर्जी फोन पर बोला…तू बाजू काटकर रख मैं आकर गला काटता हूं…
बस फिर क्या था पूरी बस खाली

रिंकू- मम्मी मैंने आपकी सारी टेंशन खत्म कर दी..
मम्मी खुश होकर- अच्छा वो कैसे…
रिंकू- आपकी जो सबसे फेवरेट वाली प्लेट थी न…जिसे आप संभालकर रखते रखते परेशान थीं…
मम्मी- हां तो…रिंकू- मैंने आज वो तोड़ दी…सारी टेंशन खत्म
दे चप्पल…दे चप्प्ल…दे चप्पल

पप्पू दर्जी से-पेंट की सिलाई कितने की है?दर्जी- 300 रुपये
पप्पू- और कच्छे की सिलाई?
दर्जी-35 रुपये
पप्पू- ठीक है फिर कच्छा ही सिल दीजिए बस नारे की जगह बटन लगा दीजिए
और लंबाई पैरों तक कर दीजिए…दर्जी बेहोश

टीचर-बताओ A फॉर क्या होता है
टिंकू-नहीं पता सर
टीचर- मैं जब तुम्हारे बराबर था तो इंग्लिश की पूरी किताब फटाफट पढ़ लेता था
टिंकू- हां सर आपको कोई अच्छा टीचर मिल गया होगा
दे थप्पड़….दे थप्पड़…दे थप्पड़

पिता-मेरा बेटा मुझसे ज्यादा प्यार करता है
मां- नहीं मेरा बेटा तुमसे ज्यादा मुझसे प्यार करता है
दोनों-चलो अपने बेटे को कंकड़ मारकर डराते हैं…देखें मम्मी को आवाज लगाएगा या पापा को…
कंकड़ लगते ही बेटा….अरो कौन है जाहिल…रुक अभी बताता हूं तुझे

महिला कैशियर- मुझे कुछ दिन की छुटटी चाहिए, क्योंकि मुझे ऐसा लग रहा है
कि मेरी सुन्दरता कुछ कम हो गई है।
बैंक मैनेजर- क्या मतलब?
महिला कैशियर- पुरूषों ने पैसे गिनकर लेने शुरू कर दिए हैं।

मनोज – पापा ! आप अन्धेरे से डरते है ?
पापा – नहीं बेटा |
मनोज – बादल, बिजली, और शोर से ? पापा – बिल्कुल नहीं |
मनोज – इसका मतलब है पापा,
आप मम्मी को छोड़कर किसी से भी नहीं डरते है |

कौन कहता है कि हवा मुफ्त की होती है,
वाह… वाह…
कौन कहता है कि हवा मुफ्त की होती है,
कभी 10 रुपये वाला चिप्स खरीद के देखो,
उसमें 7 रुपय की हवा और 3 रुपय की चिप्स होती है….!!

 

By Akash