बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त आज अपने दमदार अभिनय और बेहतरीन डायलॉग डिलीवरी की बदौलत लाखों फैंस के दिलों में खुद की एक खास पहचान बना चुके हैं, और यही वजह है कि आज अभिनेता के इनके फैन्स भी इनसे जुड़ी छोटी से छोटी खबर में भी काफी अधिक दिलचस्पी रखते हैं| इतना ही नहीं बल्कि अभिनेता संजय दत्त आज सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं, और सोशल मीडिया पर संजय दत्त काफी सक्रिय भी रहते हैं और वहां पर उन्हें अक्सर पोस्ट करते हुए भी देखा जाता है, जिनकी वजह से कई बार संजय दत्त खबरों और सुर्खियों में भी नजर आ जाते हैं|
ऐसे में अब अभिनेता संजय दत्त ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की है, जो अब काफी तेजी से वायरल होती हुई भी नजर आ रही है और ऐसे में आज की अपनी इस पोस्ट में हम अभिनेता संजय दत्त द्वारा की गई इसी पोस्ट के बारे में बात करने जा रहे हैं|
दरअसल, अभिनेता संजय दत्त की यह पोस्ट उन्हीं के पिता सुनील दत्त से जुड़ी हुई है, जिनकी आज 25 मई को पुण्यतिथि है| और ऐसे में संजय दत्त ने अपने पिता को याद करते हुए उनके लिए एक बेहद इमोशनल पोस्ट लिखी है| इस पोस्ट में संजय दत्त ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके साथ उनके पिता सुनील दत्त भी नजर आ रहे हैं|
पिता सुनील दत्त के साथ इस तस्वीर को शेयर करते हुए अभिनेता संजय दत्त ने एक कैप्शन भी लिखा है, जिसमें संजय दत्त लिखते हैं कि उनके पिता सुनील दत्त ने जीवन के कई उतार-चढ़ाव भरे वक्त में उन्हें गाइड किया और बचाया है| वह न केवल हमेशा उनकी ताकत बने रहे, बल्कि इसके साथ साथ हमेशा उनके लिए एक इंस्पिरेशन भी है, जो उनके लिए काफी सपोर्टिव भी रहे हैं|
आगे संजय दत्त ने लिखा है कि जहां-जहां उन्हें अपने पिता की जरूरत पड़ी, वो वहां खड़े नजर आए| पिता सुनील दत्त ने उन्हें वह सब कुछ दिया जिसकी एक बेटा अपने पिता से उम्मीद करता है| आगे संजय दत्त ने अंत में पापा, आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगे, आई मिस यू! लिखते हुए इस पोस्ट को खत्म किया है|
देखे पोस्ट :
Through thick and thin, you were always there to guide and protect me. You were my strength, inspiration and support in every need… the best a son could ask for. You will always be in my heart Dad, I miss you! ❤️ pic.twitter.com/jTH7gnLGGs
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) May 25, 2022
सुनील दत्त और संजय दत्त की बात करें तो, आज इस बाप बेटी की जोड़ी ने एक बड़ी मिसाल कायम की है, जहां पर एक तरफ जहां सुनील दत्त अपने जमाने के एक दिग्गज अभिनेता हुआ करते थे, वहीं दूसरी तरफ आज उनके बेटे संजय दत्त भी आज ना केवल बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक अभिनेता के रूप में अपना कैरियर बना चुके हैं, बल्कि अपने फिल्मी कैरियर के दम पर संजय दत्त ने आज अपने पिता की तरह ही गजब की सफलता और लोकप्रियता भी हासिल कर ली है|
वर्कफ्रंट की बात करें तो, अभी बीते कुछ वक्त पहले ही अभिनेता संजय दत्त को कन्नड़ सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 में देखा गया था, जिसमें वह अधीरा का किरदार निभाते हुए नजर आए थे| और इस बात में कोई दो राय नहीं है कि अपने दमदार अभिनय से संजय दत्त ने फिल्म के लीड एक्टर यश को भी कड़ी टक्कर दी है|