टीचर- बताओ आई लव यू शब्द का अविष्कार किस देश में हुआ?
संता- चीन में।
टीचर- वो कैसे?
संता- इसमें सारे चाइनीज गुण हैं न कोई गारंटी,
ना कोई वारंटी, चले तो चांद तक, न चले तो शाम तक..

संता समोसे को खोलकर सिर्फ अंदर का मसाला ही खा रहा
था।
बंता- अरे! तू पूरा समोसा क्यों नहीं खा रहा?
संता- अरे… मैं बीमार हूं ना,
डॉक्टर ने बाहर की चीजें खाने से मना किया है।

पतियों को दुख इस बात का नहीं होता है कि श्रीमती घर का काम करवाती हैं
तकलीफ ये है कि काम हो जाने के बाद
सहेली से फोन पर कहती हैं- ये आदमी किसी काम का नहीं है।

जेलर- कल तुम्हें फांसी होगी…, बताओ तुम्हारी अंतिम इच्छा क्या है?
कैदी- मैं तरबूज खाना चाहता हूं।
जेलर- लेकिन ये तरबूज का मौसम नहीं है।
कैदी- कोई बात नहीं, मैं इंतजार कर लूंगा।

संता- यार मैं घरवालों से बड़ा परेशान हूं।
बंता- क्यों?
संता- अरे उनको घड़ी में टाइम तक देखना नहीं आता।
बंता- मतलब?
संता- सुबह-सुबह मुझे जबरदस्ती उठा देते हैं,और बोलते हैं – उठ जा, देख कितना टाइम हो गया।

संता- इतना परेशान क्यों है?
बंता- अरे यार, मैंने अपनी गर्लफ्रेंड को दो बड़े टैडी बियर गिफ्ट किए थे,
संता- तो इसमें परेशान होने की क्या बात है?
बंता- उसकी मम्मी ने दोनों की रूई निकलवाकर 2 तकिए भरवा लिए…

सोनू- सर मेरी बीवी 2-5 दिनों के लिए मेरे साथ
कहीं घूमने जाना चाहती है, छुट्टी चाहिए।
बॉस- नहीं मिलेगी!
सोनू- थैंक्यू सर, मैं जानता था मुसीबत में आप मेरे ही काम आएंगे।

एक व्यक्ति जो इलेक्शन मे किस्मत आजमा रहा था उसे सिर्फ तीन वोट मिले।
अब उसने सरकार से जेड प्लस की सुरक्षा मांग की,
जिले के डीएम साहब ने उसे समझाते हुए कहा –
आप को सिर्फ तीन वोट मिले हैं फिर आप को जेड प्लस सुरक्षा कैसे दी जा सकती है?
वह व्यक्ति बोला- जिस शहर में लोग मेरे इतने खिलाफ हो तो मुझे सुरक्षा मिलनी ही चाहिए।

पड़ोसी- माताजी, आप बार-बार घर के अंदर-बाहर क्यों आ-जा रही हैं?
कोई प्रॉब्लम है क्या?
बूढ़ी औरत- नहीं बेटा, मेरी बहू टीवी देखकर योगा कर रही है।
उसमें बाबाजी कह रहें हैं कि सास को बाहर करो सास को अंदर करो।


रामू- बेकार कहते हैं लोग कि पत्नियां अपनी गलती नहीं मानती हैं,
मेरी वाली तो रोज मानती है।
श्यामू- अच्छा, क्या बोलती है?
रामू- कहती है, गलती हो गई है तुमसे शादी करके।

 

पति- तुम मेरी फिल्म में काम करोगी?
पत्नी- हां पर मुझे करना क्या होगा?
पति- तुम्हें धीरे-धीरे पानी में जाना होगा।
पत्नी- ठीक है पर फिल्म का नाम क्या है?
पति- गई भैंस पानी में।

 

एक बार एक दामाद शराब पी के घर लौटा…
फिर ससुराल वालों से बचने के लिए चुपचाप सूटकेस पर काम करने लगा…
ससुर- आज फिर पी के आए हैं?
दामाद- नहीं।
ससुर- तो, सूटकेस खोल के क्या रेडियो स्टेशन लगा रहे हैं।

पप्पू- पापा जल्दी से तैयार हो जाओ।
पापा- क्यों?
पप्पू- अरे आज लड़की वाले मुझे देखने आ रहे हैं।
पापा- अबे तुझे किसने कहा?
पप्पू- अरे वो पड़ोस में अंकल हैं ना मैंने उनकी लड़की छेड़ दिया, तो वो बोले देख लेंगे तुझे।

 

 

By Akash