हरियाणा के डांसिंग क्वीन सपना चौधरी आज अपने बेहद खूबसूरत लुक्स और डांस के टैलेंट के दम पर सिर्फ हरियाणा-पंजाब में ही नहीं बल्कि भारत के तमाम अन्य हिस्सों में भी गजब की सफलता और लोकप्रियता को हासिल कर चुकी हैं| और ऐसा नहीं है कि आज सपना चौधरी को सिर्फ उनके डांस के लिए पसंद किया जाता है बल्कि इसके साथ-साथ आज उनके देसी अंदाज और जमीन से जुड़े रहने के स्वभाव को भी फैंस खूब पसंद करते हैं|
शायद यही वजह है कि आज सपना चौधरी की सोशल मीडिया पर भी काफी जबरदस्त फैन फॉलोइंग मौजूद है, जहाँ वो अक्सर अपनी फ़ोटोज़, डांस वीडियोस और लाइफ से जुड़ी तमाम अपडेट्स को शेयर करती हुई नजर आती हैं|
सपना चौधरी ने अपने कैरियर के दम पर खूब दौलत और शोहरत हासिल की है, जिस वजह से आज एक्ट्रेस अपने परिवार के साथ यह काफी शानदार और लग्जरी लाइफ़स्टाइल से रहती हैं…
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ऐसा बताया जाता है कि आज सपना चौधरी के पास करोड़ों की दौलत और शौहरत मौजूद है, जिसमें उनके बेहद आलीशान और शानदार आशियाने से लेकर कई बेहद महंगी और लग्जरीयस गाड़ियां शामिल हैं|
ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट में हम इसी विषय पर बात करने जा रहे हैं और आपको बताने जा रहे हैं कि आज सपना चौधरी की कुल संपत्ति में क्या क्या शामिल है…
आज दिल्ली के नफसगढ़ में सपना चौधरी का एक करोड़ों की कीमत वाला बेहद शानदार बंगला है, जो बाहर से देखने में इतना भव्य और शानदार है, अंदर से उतना ही लग्जरियस और आलीशान भी है|
सपना चौधरी ने अपनी इस बंगले को काफी मॉडर्न स्टाइल और कस्टमाइज तरीके से डिजाइन कराया है और अंदर से फूली फर्निश्ड होने के साथ-साथ इस बंगले में डेकोरेशन के लिए खूबसूरत लाइट्स भी लगी हुई हैं|
इस बंगले के अलावा आज सपना चौधरी के पास अपने होम टाउन में भी करोड़ों की प्रॉपर्टीज मौजूद है| इसके अलावा आज सपना चौधरी गाड़ियों को भी काफी शौकीन है, और उनके कार कलेक्शन की बात करें तो, इसमें बीएमडब्यू 7 सीरीज और ऑडी क्यू 7 जैसी बेहद महंगी और लग्जरी गाड़ियां शामिल है|
अगर आज के कहे तो, ऐसा बताया जाता है कि सपना चौधरी वर्तमान समय में सिर्फ एक स्टेज शो के लिए तकरीबन 25 लाख रुपए चार्ज करती हैं| इसके अलावा सपना चौधरी आज अगर किसी इवेंट या फंक्शन में कुछ घंटों के लिए शिकरत देती हैं, तो उसके लिए वह 2 से 3 लाख चार्ज करती हैं|
हालांकि, असल जिंदगी में इस मुकाम को हासिल करना कभी भी सपना चौधरी के लिए इतना आसान नहीं था और एक समय में वह सिर्फ अपने गुजारे के लिए डांस किया करती थी|
जब वो 7वीं कक्षा में थी, तभी उनके पिता हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए और ऐसे में वह गुजारा करने के लिए डांस किया करती थी| किसी तरह करके उन्होंने 12वीं पूरी की और इसके बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी|
बताते चलें, सपना चौधरी ने बीते साल 2020 में वीर साहू के साथ शादी रचाई थी, जो किया पंजाबी सिंगर और एक्टर है| अपनी इस शादी से सपना चौधरी आज एक बेटे की मां भी बन चुकी है|