इंसान का जीवन काफी व्यस्त हो चुका है। दिन भर इंसान अपने काम धंधे में लगा रहता है। उसके पास खुद के लिए भी समय नहीं है। अपनी बिजी लाइफ से जैसे-तैसे समय निकालकर वह परिवार के लोगों के साथ वक्त गुजारने की कोशिश करता है। लेकिन खुशी तभी मिलती है जब इंसान दिल से खुश रहता है। जो इंसान हमेशा खुश रहता है उसकी सेहत भी अच्छी रहती है। आज हम इस पोस्ट के माध्यम से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं। जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। सभी यूजर्स यह मजेदार चुटकुले बेहद पसंद कर रहे हैं। तो चलिए देर किस बात की, शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का यह सिलसिला-

सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली, “अजी सुनते हो…?”
पति- “बोलो! क्या हुआ…?”
पत्नी – “मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए हो!”
पति – ठीक है, तो वापिस सो जा और पहन ले!

टीचर – एक टोकरी में 10 आम थे 3 सड़ गए तो कितने आम बचे…?
बन्टू – 10
टीचर – अरे मूर्ख 10 कैसे बचेंगे…?
बन्टू – सड़े हुए आम कहां जाएंगे, सड़ने से केले थोड़ी बन जाएंगे…

डॉक्टर – आपने आने में देर कर दी…
पप्पू (हैरान और उदासी भरे शब्दों में) –
क्या हुआ डॉक्टर साहब,कितना वक्त बचा है मेरे पास…?
डॉक्टर – मर नहीं रहे हो,
छह बजे का अपॉइंटमेंट था और
तुम सात बजे आए हो…!!!

 

पत्नी – शादी से पहले तो तुम कहते थे कि
शादी के बाद मैं तुम्हें ढेर सारा प्यार करूंगा…अब क्या हुआ?
पति – सच बताऊं जानू…?
पत्नी (खुश होते हुए) – हां बताओ…
पति – मुझे नहीं लगता था कि हमारी शादी हो ही जाएगी…!!!

 

पति-पत्नी का एक घंटे से चल रहा झगड़ा
पति के द्वारा बोली गई सिर्फ एक लाइन में खत्म हो गई…
और वो लाइन थी…
सुंदर हो तो कुछ भी बोलोगी क्या…?

समय एक सा नहीं रहता यारो,
सबका बदलता है…!
जो कपडे अंग्रेजों के गवर्नर
पहनकर लोगों को डराते थे,
आज हमारे बैंड वाले पहनते हैं…!

टीचर- एक औरत एक घंटे मे 50 रोटी बना लेती है,
तो तीन औरतें एक घंटे में कितनी रोटी बनाएंगी…
बच्चा- एक भी नही, क्योंकि तीनों मिलकर सिर्फ बातें करेंगी…!
बच्चे की बात सुनकर टीचर अभी तक बेहोश है…

 

पप्पू की दीवार घड़ी बंद हो गई।
जब पप्पू ने घड़ी को खोल कर देखा,
तो उसमें एक मच्छर मरा हुआ मिला।
पप्पू बोला – अब समझ में आया,
घड़ी चलेगी कैसे, इसका तो ड्राइवर ही
मर गया है

पप्पू फिजिक्स का एग्जाम देने गया, पेपर में सवाल पूछा गया…
सवाल – कौन सा लिक्विड गर्म करने
पर सॉलिड बन जाता है?
पप्पू का जवाब – बेसन के पकौड़े।

रमेश डॉक्टर के पास गया और बोला मैं बीमार हूं
डॉक्टर ने रमेश से कहा: आपकी एक किडनी फेल हो गई है…
रमेश रोने लगा, और कुछ देर बाद आंसू पोंछते हुए बोला…..
ये तो बता दीजिये डॉक्टर साहब कि मेरी किडनी आखिर कितने नंबर फेल से हुई ?

चिंटू की भाभी काजू खा रही थीं।
चिंटू प्यार से बोला- भाभी जी, जरा मुझे भी टेस्ट करा दो।
भाभी ने एक काजू चिंटू हाथ में रख दिया और बाकि खुद खाने लगीं।
चिंटू- बस एक ही काजू?
भाभी ने गुस्से में कहा- हां, बाकि सबका स्वाद भी ऐसा ही है।

गणित की क्लास चल रही थी
टीचर ने पूछा- बताओं 1000 किलो = एक टन, तो 3000 किलों कितना होगा?
पप्पू- जी सर….टन, टन, टन
टीचर को समझ नहीं आ रहा कि शाबासी दूं या क्लास से बाहर निकालूं

By Akash