अभी हाल ही में बीते कुछ दिनों पहले हमारे हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता, लेखक और कॉमेडियन सतीश कौशिक से जुड़ी दुखद खबर सामने आई थी, जिसके बाद इंडस्ट्री से लेकर अभिनेता के लाखों फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई थी और सभी इस तरह उनके अचानक से गुजर जाने पर काफी शोकाकुल हो गए थे, क्योंकि किसी को इस बात का अंदाजा भी नहीं था|

दरअसल, अभिनेता सतीश कौशिक ने एक दिन पहले ही अपने दोस्तों के साथ घुल मिलकर होली खेली थी और इसके बाद अचानक से उन्हें एक हार्ट अटैक आया और अभिनेता अगले दिन ही हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह देंगे| ऐसे में अभिनेता के अलावा चाहने वालों के लिए आज भी इस बात पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है कि आज वह हमारे बीच मौजूद नहीं है, क्योंकि सबको हंसाते रहने वाले सतीश कौशिक आज अपने पीछे लाखों लोगों को रुला गए हैं|

सतीश कौशिक की बात करें तो, उनका नाम आज इंडस्ट्री के कुछ बेहद सफल और मशहूर सितारों की लिस्ट में शामिल है, जिनके कैरियर में आज कई एक से बढ़कर एक हिट-सुपरहिट फिल्में शामिल है और अपनी इन्हीं फिल्मों के दम पर अभिनेता ने खूब दौलत और शोहरत हासिल की| ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको इसी विषय पर जानकारी देने जा रहे हैं और बताने जा रहे हैं कि आखिर आज अभिनेता अपने पीछे कुल कितनी संपत्ति छोड़ गए हैं…

फिल्मी दुनिया में अभिनेता सतीश कौशिक ने एक अभिनेता के साथ-साथ एक डायरेक्टर और राइटर के रूप में भी खुद को स्थापित किया था, जिनके कैरियर में ‘मिस्टर इंडिया’, ‘छोटे मियां बड़े मियां’, ‘स्वर्ग’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलै जैसी शानदार और बेहतरीन फिल्में शामिल हैं| शायद ही आपको यह बात पता होगी पर सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म तेरे नाम भी उन्हीं के द्वारा लिखी गई थी|

सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘तेरे नाम’ उन्ही के द्वारा लिखी गई थी। बता दें, बॉलीवुड इंडस्ट्री में सतीश कौशिक ने तीन दशक राज किया है। सतीश कौशिक ने फिल्म ‘मासूम’ से अपने करियर की शुरुआत की थी।

तकरीबन तीन दशक तक अभिनेता फिल्मी दुनिया में सक्रिय रहे और फिल्म मासूम से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले सतीश कौशिक ने इंडस्ट्री को तकरीबन 100 से अधिक फिल्मों का तोहफा दिया| इनके अलावा उन्हें अपनी फिल्मों ‘राम लखन’ और ‘साजन चले ससुराल’ के लिए दो बार बेस्ट कॉमेडियन का अवार्ड भी हासिल हो चुका है|

प्राप्त जानकारियों के मुताबिक, अभिनेता सतीश कौशिक ने अपने कैरियर के दम पर तकरीबन 120 करोड़ की संपत्ति हासिल की थी, और मुंबई जैसे शहर में उनके पास एक बेहद आलीशान और शानदार आशियाना भी मौजूद है, जिसकी कीमत करोड़ों में है| इसके अलावा सतीश कौशिक गाड़ियों के भी काफी शौकीन थे, और ऐसे में उनके कार कलेक्शन में ऑडी Q7, ऑडी Q3 और एमजी हेक्टर जैसी बेहद महंगी और लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं|

आज अभिनेता सतीश कौशिक भले ही हमारे बीच मौजूद नहीं हैं, लेकिन अपनी फिल्मों और अपने निभाए गए किरदारों के रूप में अभिनेता आज ही नहीं बल्कि हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे|

By Akash