टीवी जगत के कई फेमस सीरियल्स में नजर आ चुके अभिनेता शब्बीर अहलूवालिया ने आज घर-घर में अपनी एक अहम पहचान बना ली है| शब्बीर अहलूवालिया को उनके बेहतरीन अभिनय के साथ-साथ शानदार लुक्स के लिए भी जाना जाता है| वर्तमान समय में शब्बीर अहलूवालिया की उम्र 42 साल है और इन दिनों अभिनेता सीरियल कुमकुम भाग्य में नजर आ रहे हैं जिसमें अपने किरदार को निभाते हुए लोकप्रियता में गजब का इजाफा भी हुआ है|

बात करें अगर शब्बीर के फिल्मी कैरियर की तो इन्होंने सीरियल हिप हिप हुर्रे के जरिए अपने करियर की शुरुआत की थी| इस सीरियल में अभिनेता साल 1999 में देखे गए थे लेकिन असल में इन्हें सीरियल ‘सास भी कभी बहू थी’ से पापुलैरिटी हासिल हुई थी और यह सीरियल इनके एक्टिंग कैरियर में एक टर्निंग प्वाइंट के रूप में आया था|

इस सीरियल में नजर आने के बाद शब्बीर अहलूवालिया को सीरियल कहीं तो होगा मैं अभिनय करने का मौका मिला था लेकिन खास बात यह थी के सीरियल में इन्हें नेगेटिव रोल दिया गया था| लेकिन इस नेगेटिव रोल को भी इन्होंने काफी बेहतरीन तरीके से निभाया था और इन्होंने इस किरदार को निभाते हुए दर्शकों के बीच इन्होने नेगेटिव रोल्स को निभाते हुए भी अपनी पहचान बनाई थी|साथ ही, शब्बीर अहलूवालिया को इंडियन टेली अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था|

पर इस नेगेटिव रोल को निभाने के बाद शब्बीर को कसौटी जिंदगी की, कयामत,कसम से, क्या हादसा क्या हकीकत और काव्यांजली जैसे सीर‍ियल्स में भी देखा गया था  और इन सीरियल्स में इन्हें अच्छे रोल से दिए गए थे| और इन रोल्स में भी इन्होंने अपने अभिनय को बखूबी साबित किया|सीरियल्स के अलावा शब्बीर अहलूवालिया को कुछ फिल्मों में भी देखा जा चुका है| इनके फिल्मी कैरियर में शूटआउट अट लोखंडवाला मिशन इस्तानबुल जैसी कुछ फिल्में शामिल हैं| हालांकि फिल्मों में इन्हें लीड रोल्स में नहीं बल्कि सपोर्टिंग रोल्स में ही देखा गया है|

श्रृति झा के साथ जमी जोड़ी

अपने एक्टिंग कैरियर के दौरान साल 2014 में शब्बीर अहलूवालिया को सीरियल कुमकुम भाग्य में देखा गया था जिसमें एक्ट्रेस श्रुति झा और इनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था| और इन दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी को अवार्ड भी दिया गया था|और इसी दौरान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अभिनेता काफी अधिक सुर्खियों में देखे गए थे| दरअसल उन दिनों अभिनेता शब्बीर अहलूवालिया का नाम एक्ट्रेस श्रुति झा के साथ जुड़ने लगा था|

खतरों के खिलाड़ी में निभाया था शानदार स्टंट

शब्बीर अहलूवालिया साल 2011 मे फेमस रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के तीसरे सीजन में भी नजर आए थे| और इस दौरान उन्होंने कई बेहतरीन स्टंट करते हुए अपने एडवेंचरस नेचर और जाबाजी का भी परिचय दिया था|

शब्बीर ने एक आग वाली सुरंग में सबसे लंबी मोटरसाइकिल राइडिंग का रिकॉर्ड अपने नाम किया था|जानकारी के लिए बता दें शब्बीर अहलूवालिया से पहले यह रिकॉर्ड प्लेंटी विंग के नाम था जो 200 फीट की दूरी के साथ पहले स्थान पर थे और इसे शब्बीर नें 224 फीट 8 इंच की दूरी के साथ तोड़ दिया है| और अब इनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल हो चुका है|

By Anisha