बीते बेहद लंबे वक्त से हमारा देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व कोरोनावायरस की महामारी से जूझ रहा है| इस बीच ना केवल लोगों ने अपने अपनों को खोया है बल्कि लाखों की संख्या में लोगों ने अपनी जॉब्स और बिजनेस में भी गिरावट का सामना किया है| ऐसे में आम आदमी ही नहीं बल्कि बॉलीवुड और टीवी के सितारे भी इसमें शामिल है| और अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस से मिलाने जा रहे हैं जो इस कोरोना काल में काफी उतार-चढ़ाव भरी परिस्थितियों को झेल रही है|

ये एक्ट्रेस शगुफ्ता अली है जिन्होंने इंडस्ट्री में 10-15 नहीं बल्कि पूरे 36 साल गुजारे हैं| शगुफ्ता ने अपने करियर में तकरीबन 20 टीवी सीरियल्स किए हैं और इनके अलावा उनके कैरियर में कई फिल्में भी शामिल है| पर कोरोना के इस लॉकडाउन के चलते इन्हें काम नहीं मिल पा रहा है और इसी वजह से इनकी आर्थिक स्थिति भी काफी प्रभावित हो रही है| बता दें कि जिनके पास खुद का इलाज करवाने तक के पैसे नहीं बचे हैं|

स्पॉटबॉय को दिए गए एक इंटरव्यू में शगुफ्ता ने खुलासा किया था कि वो बीते 10 सालों से बीमार है| उन्हें तीसरी स्टेज का कैंसर था पर यंग होने के कारण वह उन दिनों इसे हैंडल कर लिया करती थी और इसीलिए एक्ट्रेस नें इस बारे में कुछ करीबी दोस्तों के अलावा किसी और को नहीं बताया था|

शगुफ्ता ने आगे बताया के एक बात उन्हें थर्ड स्टेज का बेस्ट कैंसर भी हो गया था जिस वजह से लम्प हटाने का लिए उन्होंने मेजर सर्जरी भी कराई थी| और इसके बाद उन्होंने कीमोथेरेपी का भी सहारा लिया था| एक्ट्रेस ने बताया कि सर्जरी के महज़ 17 दिनों बाद ही वह शूटिंग के लिए भी चली गई थी और इस वक्त उन्हें चोट भी आ गई थी|

इसके अलावा शगुफ्ता ने उस वक्त का भी जिक्र किया जब अपने पिता से मिलने जा रही थी और इनका एक एक्सीडेंट हो गया था| अभिनेत्री ने बताया कि वह एक्सीडेंट इतना भयानक था के उसमे उनकी एक हड्डी दो भागों में बट गई थी| जिसके बाद उन्हें स्टील रॉड का सहारा लेना पड़ा था| हालांकि इन चुनौतियों के बाद भी उन्होंने एक्टिंग और कैरियर को जारी रखा|

एक्ट्रेस ने बताया कि अब जब वह 54 साल की हो गई है तब इन्हें अपनी तबीयत दिन पर दिन और खराब होती नजर आ रही है| उन्होंने बताया कि बीते वक्त से उन्हें डायबिटीज की भी शिकायत हो गई थी और फिर बढ़ते स्ट्रेस की वजह से उनका शुगर लेवल भी काफी बढ़ गया था जिस वजह से उनकी आंखों और पैर पर इसका काफी नकारात्मक असर हो रहा है|

शगुफ्ता ने कहा कि कोरोना काल के चलते एक लंबे वक्त से उन्हें काम नहीं मिला है और ऐसे में उन्हें अपनी कार और ज्वेलरी बेचकर गुज़ारा करना पड़ रहा है| साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि अब उन्हें शहर में ऑटो या फिर अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट के जरिये ट्रैवल करना पड़ता है|

शगुफ्ता नें बताया के उन्हें अभी घर का लोन देने से लेकर अपनी दवाइयों और अन्य घर के खर्चों सभी को काफी दिक्कतों के साथ मैनेज करना पड़ रहा है|

By Akash