कहते है लाफ्टर इस द बेस्ट मेडिसिन और हँसना मुस्कुराना और जीवन में खुश रहना हमारे  सेहत के लिए सबसे उत्तम माना जाता है |वही  अपने आप को खुश रखने के लिए जोक्स  किसी मेडिसिन से कम नहीं होते है और आज हम  आपके लिए एक बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये है जिन्हें पढने के बाद आप भी हनते हँसते हो जायेंगे लोटपोट तो फिर देर किस बात  की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला

मैडम- बेटा, मान लो अगर चोर पीछे के दरवाजे से
घर में घुस जाएं, तो तुम सबसे पहले क्या करोगे?
बच्चा- ऐसी स्थिति में मैं 100 नंबर को पीछे से शुरू करते
हुए 001 पर कॉल करूंगा, ताकि पुलिस भी पीछे के दरवाजे से आए.
मैडम बेहोश…!!!

मेरे एक पड़ोसी हैं, जिनका नाम है ‘भगवान’
और उनकी बेटी का नाम है ‘भक्ति’.
मम्मी बोलती है कि ‘बेटा भगवान की भक्ति में मन लगाया कर’
अब मम्मी को कैसे समझाऊं कि भक्ति में तो मन लगाता हूं,
पर भगवान ही नहीं मान रहे…!!!

 

ऑफिस में आई नई-नई सेक्रेटरी ने अपने बॉस से पूछा..
सेक्रेटरी- सर, आपकी बीवी मुझे इतनी शक भरी नजरों
से क्यों देखती है?
बॉस ने ठंडी सास ली और कहा…
बॉस- क्योंकि तुमसे पहले वही मेरी सेक्रेटरी थी!!

पहली बार में लगा कि वो मेरी है.
उसकी आंखें समुद्र से भी ‪‎गहरी हैं,
प्रपोज कर-कर के थक गया
फिर पता चला, वो तो ‪बहरी है.

 

बेटी मां से बोली- हमारे कॉलेज के सर…..
बड़े ही हेंडसम और इंटेलिजेंट हैं….!
मुझे वे बहुत ही अच्छे लगते हैं….!
मां बोली- शिक्षक या गुरु बाप के समान होते हैं बेटी….!
बेटी बोली- मां तुम हमेशा अपने ही बारे में सोचती हो….?
कभी मेरे बारे में भी तो सोचो…..!!

एक लडके ने मेडिकल कॉलेज की छात्रा को पत्र लिखा-
‘‘खत लिख रहा हूँ खून से स्याही ना समझना
और इसका जवाब देने में देरी ना करना।”
अगले दिन उसके पास एक खत आया जिसमें लिखा था-
ए पॉजिटिव, हिमोग्लोबिन की कमी…..!!

खाना खाने बैठे पति ने पत्नी को आवाज़ लगायी..
पति- सुनती हो भाग्यवान..ये जो तुमने सब्जी बनाई है,
इसे क्या कहते हैं?
पत्नी- क्यों, किसलिए पूछ रहे हो?
पति- अरे मुझसे भी स्वर्ग में पूछा जाएगा
‘क्या खाकर मरे थे’!!

 

पप्पू- चायपत्ती और पति में क्या समानता है, जानते हो…?
गप्पू- नहीं…तुम ही बताओ!
पप्पू- दोनों के ही भाग्य में ‘जलना’ और ‘उबलना’ लिखा है…
और वो भी औरतों के हाथों…!!!

 

एक कंजूस आदमी ने शेख को खून देकर उसकी जान बचाई
शेख ने खुश होकर उसे मर्सिडीज कार गिफ्ट की।
शेख को फिर खून की जरूरत पड़ी, आदमी ने फिर खून दिया।
अबकी बार शेख ने सिर्फ लड्डू दिए।
कंजूस- इस बार सिर्फ लड्डू
शेख- अब मेरे अंदर भी तुम्हारा खून दौड़ रहा है।

 

एक गांव का लड़का जो दिल्ली नौकरी करने गया,
अपने गांव वापस आया और अपने दोस्तों से बोला:
पता है जितनी भीड़ दिल्ली;वालों की शादी में होती है,
उससे ज्यादा भीड़ तो अपने यहां गांव में तब होती है जब खराब ट्रांसफॉर्मर ठीक होता है।

चिंटू- यार तू अपनी बीवी को किस नाम से बुलाता है?
पिंटू- गूगल डार्लिंग
चिंटू- ये कैसा नाम हुआ।
पिंटू- क्या करूं, सवाल एक करता हूं और जवाब 100 मिलते हैं।

 

By Akash