हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

 

1.ब्वॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड से- आओ तुम्हें चांद पर ले जाऊं।
गर्लफ्रेंड- अरे नहीं जाना यार
ब्वॉयफ्रेंड- लेकिन क्यों?
लड़की- क्योंकि वहां वॉट्सऐप और फेसबुक नहीं चलता है।

2.टीचर – एक तरफ पैसा, दूसरी तरफ अक्ल, क्या चुनोगे…?
विद्यार्थी – पैसा
टीचर – गलत, मै अक्ल चुनती
विद्यार्थी – आप सही कह रही हो मैडम,
जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है…!दे थप्पड़ दे थप्पड़…

 

3.पार्टी में सुंदर लड़की से हंस-हंस कर बातें कर रहे
पति के पास पत्नी आई और बोली…
चलिए, घर चल कर मैं आपकी चोट पर मरहम लगा दूंगी…!
पति – पर मुझे चोट कहां लगी है…?
पत्नी – अभी हम घर भी कहां पहुंचे हैं…?

4.एक औरत मंदिर में बैठी रो रही थी…
पुजारी – क्या हुआ बेटी…? औरत – बाबा, कल रात मेरे पति गुजर गए।
पुजारी – ओहो… बहुत बुरा हुआ…उन्होंने मरते वक्त कुछ कहा क्या बेटी…?
औरत – हां, कह रहे थे ‘मेरा गला छोड़ दे डायन’!
पुजारी बेहोश…

5.टीचर – कल मैं सूरज पर लेक्चर दूंगी
कोई भी क्लास मिस मत करना।
गोलू – लेकिन मैं नहीं आ पाऊंगा मैम।
टीचर – क्यों…?
गोलू – मेरी मम्मी इतनी दूर जाने नहीं देगी।

6.एक दोस्त शायरी सुना रहा था…
उनकी गली से गुजरा, तो चौबारा नजर आया…!
दूसरा दोस्त – वाह वाह… वाह वाह….पहला दोस्त – उनकी गली से गुजरा, तो चौबारा नजर आया…
उनकी मां ने देखा तो बोली –
हाथ पांव तोड़ दूंगी, जो यहां दोबारा नजर आया…!

7.बायोलॉजी के टीचर- सेल मतलब शरीर की कोशिकाएं।
फिजिक्स के टीचर- सेल मतलब बैटरी।
इकॉनॉमिक्स के टीचर- सेल मतलब बिक्री।
हिस्ट्री के टीचर- सेल मतलब जेल।

अंग्रेजी के टीचर- सेल मतलब मोबाइल।
मैंने तो भाई पढ़ाई ही छोड़ दी।
जिस स्कूल में 5 शिक्षक एक शब्द पर एकमत नहीं हैं,
उस स्कूल में पढ़कर हमें क्या मिलेगा?

8.दादी : अरे बिटिया, तू खाना बनाना सीख ले थोड़ा।

लड़की को खाना बनाना आना ही चाहिए।
पोती : लेकिन क्यों, दादी ??
दादी : अरे, कभी पति घर पर नहीं हुआ तो, भूखे पेट सोएगी क्या ??

 

9.चेला – बाबाजी, दाहिने हाथ में खुजलाहट है।
बाबा – वत्स, लक्ष्मी आने वाली हैं।
चेला – बाबाजी, दाएं पैर में भी खुजलाहट है।
बाबा – वत्स, यात्रा योग बन रहा है।  चेला – बाबाजी, पेट पर भी खुजलाहट है।बाबा – उत्तम भोजन की प्राप्ति होगी।
चेला – बाबाजी, गर्दन पर भी खुजलाहट है। बाबा – दूर हट जा कमीने, तुझे खुजली की बीमारी है…!!!

 

10.टीचर – एक तरफ पैसा, दूसरी तरफ अक्ल, क्या चुनोगे?
विद्यार्थी – पैसा
टीचर – गलत, मै अक्ल चुनती विद्यार्थी – आप सही कह रही हो मैडम,
जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है
दे थप्पड़ दे थप्पड़..

11.आज Facebook पर एक पढ़ी-लिखी लड़की का स्टेटस पढ़ा.
स्टेटस को पढ़ते ही मेरा दिमाग सुन्न हो गया.
जानते हो उस स्टेटस में क्या लिखा था?
“ना मैं शादी करूंगी ना अपने बच्चों को करने दूंगी”

 

By Akash