आज हमारी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की ऐसी कई अभिनेत्रियां रही है, जिन्होंने बीते काफी समय तक फिल्मी दुनिया में असक्रिय होने के बाद एक बार फिर से फिल्मी दुनिया में कमबैक किया है, और अपने कमबैक की वजह से काफी खबरों और सुर्खियों में भी छाई रही है| बॉलीवुड की ऐसी ही अभिनेत्रियों में एक नाम बीते 90 के दशक की बेहद खूबसूरत और मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का भी शामिल है, जो अब एक बार फिर से फिल्मी दुनिया में कदम रख चुकी हैं और आने वाले दिनों में वह अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं|

ऐसे में अपने इसी अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग शिल्पा शेट्टी बीते कुछ वक्त पहले कर रही थी, जिसकी शूटिंग के दौरान हुई कुछ गलतियों के कारण शिल्पा शेट्टी के पैर में फ्रैक्चर हो गया था और फिर इसके बाद शिल्पा शेट्टी को डॉक्टर द्वारा रेस्ट करने के लिए कहा गया था| इस सब को अब तकरीबन 2 महीनों का वक्त गुजर चुका है, जिसके बाद अब एक्ट्रेस की रिकवरी काफी हद तक हो चुकी है और अब एक बार फिर से वह काम पर लौटने के लिए तैयार हैं|

ऐसे में अपने फैंस के साथ ये अपडेट शेयर करने के लिए शिल्पा शेट्टी ने एक काफी बड़ी-सी पोस्ट लिखी है और इसके साथ-साथ अपने इन 2 महीने के सफर को एक वीडियो के जरिए दिखाया है कि इन दो महीनों में शिल्पा शेट्टी किस तरह के वक्त से गुजरी हैं और इसके साथ-साथ किस तरह से उनकी रिकवरी हो पाई है|

अपनी इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी लिखती हैं- मेरी चोट को आज 2 महीने हो चुके हैं और मैं अगर आपको इमानदारी से बताऊं तो, यह सब आसान नहीं रहा| इस दौरान मिलने वाली मानसिक पीड़ा और शारीरिक पीड़ा दोनों ही काफी गंभीर रही, क्योंकि वह एक ऐसी व्यक्ति हैं जो वर्कहॉर्लिक है और हमेशा से फिटनेस एडिक्ट रही है, पर बीते आठ हफ्तों में निराशा, क्रोध, उदासी और लाचारी उनके हिस्से में रही|

लेकिन, उन्हें अपनी बेटी से जल्दी से ठीक होने की प्रेरणा का एक बहुत ही मजबूत सोर्स मिला और बेटी समीशा का हर फिजियोथेरेपी सेशन के दौरान उनके आसपास होना| इस बात का उन्हें वक्त के साथ एहसास हुआ कि कैसे उनकी बेटी वक्त के साथ इस बात का इंतजार कर रही है कि वह उन्हें लेने के सक्षम हो| उन्हें भी मुस्कुराहट, छोटी मीठी नोकझोंक, और किस की जरूरत थी|

शिल्पा ने इसके आगे लिखा कि हम सभी अपने तनाव और दर्द के बिंदुओं का अपने अपने मुताबिक अलग तरीके से सामना करते हैं और ऐसे में अगर आप असमर्थ महसूस करते हो तो, मदद लें| इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जो संघर्ष कर रहा है, तो उसे जरूर सहायता और समर्थन दें और मानसिक स्वास्थ्य दिवस से अधिक उपयुक्त दिन इस विषय पर बात करने के लिए शायद ही हो सकता है|

अंत में एक्ट्रेस ने लिखा कि टूटे हुए दिल और हौसले, टूटी हुई हड्डियों से कम दर्दनाक नहीं होते, जिस वजह से हर कोई उन सभी से ठीक होने का हकदार है| इसके बाद आगे अभिनेत्री ने अपने डॉक्टर कल्पेश घेलानी और नित्यानंद चौहान को इस पर दिल से आभार व्यक्त किया और लिखा कि इस प्रक्रिया के दौरान उनकी मदद करने और इतना प्यार करने के लिए धन्यवाद| इसके अलावा उन्होंने अपने सभी शुभचिंतकों को भी उनकी दुआ और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया|

By Akash