बीते 90 के दशक में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की कुछ बेहद सफल और मशहूर अभिनेत्रियों में शामिल रहीं ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपने खूबसूरत लोग ही नहीं बल्कि अपनी दिलकश अदाओं और बेहतरीन अभिनय से भी लाखों फैंस के दिलों में खुद की एक खास पहचान बनाई थी, जिस वजह से आज शिल्पा शेट्टी बीते काफी समय से फिल्मी दुनिया में ऐसा असक्रीय होते हुए भी अक्सरअपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों और सुर्खियों में छाई रहती हैं|

इसी सिलसिले में शिल्पा शेट्टी अब एक बार फिर से अपने फैंस के बीच अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी एक खबर को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई है, इस बारे में अपनी आज की इस पोस्ट में हम बात करने जा रहे हैं|

दरअसल, आज 22 नवंबर, 2022 की तारीख को पति राज कुंद्रा के साथ एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपनी शादी की 13वीं सालगिरह सेलिब्रेट कर रही हैं और ऐसे में वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर शिल्पा शेट्टी को उनके लाखों फैंस ही नहीं बल्कि उनके तमाम चाहने वाले और इंडस्ट्री के कई सितारे इस खास मौके पर अपनी बेस्ट विशेस देते हुए नजर आ रहे हैं|


शिल्पा शेट्टी की बात करें तो, आज यह बात तो हम सभी को पता है कि फिल्मी दुनिया में असक्रिय होते हुए भी शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उन्हें सोशल मीडिया के जरिए ही अक्सर अपनी तस्वीरें-वीडियोस और पर्सनल लाइफ से जुड़ी तमाम अपडेट्स को फैंस के साथ शेयर करते हुए देखा जाता है|

ऐसे में अब एक बार फिर से शिल्पा शेट्टी ने अपनी सालगिरह के मौके पर सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने पति राज कुंद्रा को इस खास दिन पर विश किया है| इसके लिए शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने पति राज कुंद्रा के साथ बिताए गए खूबसूरत और हसीन पलों की तस्वीरें साझा की हैं|

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए शिल्पा शेट्टी ने कैप्शन के जरिए एक प्यारा सा नोट भी लिखा है| अपनी शेयर की गई पोस्ट के कैप्शन में शिल्पा शेट्टी लिखती हैं-’13 साल, कुकी, वाह! (और गिनती नहीं) इस जीवन में मेरे साथ इस जर्नी को शेयर करने और इसे इतना सुंदर बनाने के लिए धन्यवाद। आप, मैं, हम…बस इतना ही चाहिए…हमें हैप्पी एनिवर्सरी, कुकी।’

शिल्पा शेट्टी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर उनके फैंस खूब जमकर प्यार बरसाते हुए नजर आ रहे हैं और इसके साथ-साथ उनके इस वीडियो पर कमेंट करते हुए फैंस अपनी ढेरों प्रतिक्रिया देते हुए भी नजर आ रहे हैं| इसके अलावा शिल्पा शेट्टी के फैंस इस वीडियो पर कमेंट करते हुए उनके साथ-साथ उनके पति राज कुंद्रा को भी वेडिंग एनिवर्सरी की खूब सारी बधाइयां और शुभकामनाएं देते हुए नजर आ रहे हैं|

आपको बताते चलें, एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने बीते साल 2009 में राज कुंद्रा के साथ शादी रचाई थी, जो कि एक बेहद फेमस और सक्सेसफुल बिजनेसमैन के तौर पर अपनी पहचान रखते हैं| अपनी शादी से शिल्पा शेट्टी आज कुल 2 बच्चों की मां भी बन चुकी हैं, जिनमें एक्ट्रेस के बेटे वियान और बेटी समीशा शामिल

By Anisha