बिग बॉस के 13वे सीजन के विजेता रहे अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला बीती 2 सितंबर की तारीख को इस दुनिया को अलविदा कह गए| ऐसे में अभिनेता से जुड़ी इस दुखद खबर ने एक्टिंग इंडस्ट्री से लेकर उनके परिजनों और फैन्स को हिला कर रख दिया है| ऐसा इसलिए क्योंकि सिद्धार्थ शुक्ला की उम्र महज 40 साल ही थी और आने वाले दिनों में सिद्धार्थ शुक्ला अपनी गर्लफ्रेंड शहनाज गिल के साथ शादी भी करने वाले थे| ऐसे में इन दिनों शहनाज गिल की भी हालत काफी खराब है और उनके साथ साथ सिद्धार्थ शुक्ला की मां भी इस दुख से उभर नहीं पा रही हैं|

बात करे अगर शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के रिश्ते की तो बिग बॉस 13 के सेट पर इन दोनों की दोस्ती हुई थी इसके बाद वक्त के साथ यह दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ गए और आने वाले दिनों में इनकी शादी की खबरें भी सामने आने लगी थी| और ऐसे में सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार के दौरान खुद को संभाल पाना शहनाज गिल के लिए काफी मुश्किल हो गया था|

जानकारी के लिए बता दें सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज गिल के साथ-साथ उनके परिवार के लोगों के भी काफी चहीते बन चुके थे| और इसी बीच शहनाज गिल के भाई ने सिद्धार्थ शुक्ला की याद में ऐसा काम किया है जिससे साफ इस बात का पता चलता है के सिद्धार्थ शुक्ला उनके भाई के लिए भी काफी अहम थे और उनके जाने पर शाहबाज गिल भी काफी दुखी हैं|

शाहबाज गिल की बात करें तो अपने हाथ पर उन्होंने अपनी बहन शहनाज के नाम का टैटू बनवाया था और अब उसी टैटू के ठीक ऊपर उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला याद में उनके फेस का एक टैटू बनवाया है| इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए शाहबाज गिल ने एक इमोशनल नोट भी लिखा है|

शाहबाज गिल ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि सिद्धार्थ, परिवार और दोस्तों की यादों में हमेशा जिंदा रहेंगे| ट्वीट में आगे शहबाज खेलने लिखा है के उनकी यादें उतनी ही असली होंगी जितने वो रहे हैं और हमेशा के लिए यादो में जिंदा रहेंगे| बता दे शाहबाज गिल इन दिनों अपने इस टैटू को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं और फैन्स इनके इस काम की काफी तारीफें कर रहे हैं|

शाहबाज गिल को इससे पहले भी सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला की तस्वीरें शेयर करते हुए इन्हें याद करते देखा गया है| इसके अलावा एक बातचीत के दौरान शाहबाज गिल ने ऐसा बताया था कि सिद्धार्थ शुक्ला उनके लिए काफी सपोर्टिव रहे हैं और हमेशा उन्हें एक बड़े भाई की तरह सुझाव देते थे और उनकी मदद करते थे|

इसके अलावा सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार के दौरान शहनाज़ गिल के साथ साथ शाहबाज़ गिल भी काफी भावुक हो गये थे और वहां से लौटने के बाद उन्होंने अपनी प्रोफाइल फोटो पर भी सिद्धार्थ शुक्ला की एक तस्वीर को सेट कर दिया था|

साथ ही एक पोस्ट करते हुए उन्होने ऐसा लिखा था के सिद्धार्थ से उन्होंने काफी कुछ सीखा है और वो उनकी तरह बनने की पूरी कोशिश करेंगे|

By Akash