चिकित्सकों की मानें तो हंसने से व्यक्ति के भीतर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

पति- क्या तुम्हें पता है कि गाने में इतनी ताकत होती है कि पानी भी गरम हो जाता है
पत्नी- हां हां जरूर, क्यों नहीं जानती .
पति- कैसे?
पत्नी -अब तुम यही सोच लो अगर तुम्हारा
गाना सुन कर मेरा खून खौल सकता है, तो फिर पानी क्यों नहीं!

राजू- दुनिया का सबसे बड़ा त्योहार कौन सा है?
पप्पू- घरवाली
राजू- मतलब?
पप्पू- और क्या, हफ्ते में 3-4 बार तो मनाना ही पड़ता है यार….

 

पतियों को दुख इस बात का नहीं होता है कि
श्रीमती घर का काम करवाती हैं
तकलीफ ये है कि काम हो जाने के बाद
सहेली से फोन पर कहती हैं –
ये आदमी किसी काम का नहीं है।

 

पत्नी- हाय राम आपके सर से खून क्यों निकल रहा है?
पति- मेरे एक दोस्त ने मुझे ईंट मार दी।
पत्नी- आप भी मार देते, आपके हाथ में कुछ नहीं था क्या?
पति- था न, उसकी बीवी का हाथ।
फिर क्या, पत्नी ने भी दो ईंट मार दी उसके सर पर।
अब बेचारा पति अस्पताल में भर्ती है।

 

पिंटू आम खरीदने गया
पिंटू- एक किलो आम कितने का है भाई ?
दुकानदार- 50 रूपये का है
पिंटू 20 रूपये दे दो
दुकानदार- 20 रूपये में तो सिर्फ गुठली मिलती है।
पिंटू- ये पकड़ो 30 रूपये और आम दे दो, गुठली तुम रख लो

 

शादी की चौथी साल गिरह पर पति-आज कुछ नया करते हैं
पत्नी-आज कोई फिल्म देखें क्या ?
पति-कौन सी ?
पत्नी-कोई डरावनी फिल्म देखने का मन है डार्लिंग
पति-ठीक है, अलमारी से हमारी शादी वाली वीडियो निकाल लो…. हो गई लड़ाई

 

एक बार एक बादशाह ने खुशी में सब कैदी रिहा कर दिए।
उन कैदियों में बादशाह ने एक कैदी को देखा जो बहुत ही बुजुर्ग था।
बादशाह- तुम कब से कैद में हो?
बुजुर्ग- आप के अब्बा के दौर से।
यह सुनकर बादशाह की आखों में आंसू आ गए और बोला।
इसको दोबारा कैद करो ये अब्बा की निशानी है।

साली- जीजा जी क्या आप मेरे लिए शेर को मार के ला सकते हो?
जीजा – नो साली जी, कुछ और बताओ। मैं तुम्हारे लिए और कुछ भी कर सकता हूं..
साली – क्या मैं तुम्हारा फेसबुक चेक कर सकती हूं
जीजा- कहां है वो शेर जिसके बारे में तुम बात कर रही थी

 

संता- पैंट की सिलाई कितने की है
टेलर-150 रुपए की
संता-और निक्कर
टेलर-50 रुपए
संता- चल निक्कर सिल दे और लंबाई पैरों तक निकालियो।

 

पत्नी- मैं अपने पुराने कपड़े दान कर दूं क्या ?
पति- नहीं फेंक दे, क्या दान करना..
पत्नी- नहीं जी, दुनिया में बहुत सी गरीब और भूखी प्यासी औरते हैं,
किसी के काम आ जाएंगे..
पति- तेरे साइज के कपड़े जिसे आ जाएंगे वह क्या भूखी प्यासी होगी

टीचर- ‘भाईचारा’ शब्द का प्रयोग करते हुए कोई वाक्य बनाओ?
मिट्ठू- मैंने दूध वाले से पूछा- तुम दूध इतना महंगा
क्यों बेचते हो तो वह बोला ‘भाई.. चारा’ महंगा हो गया है.

By Akash