हिंदी फिल्म जगत के बेहद मशहूर और जाने-माने अभिनेता राज बब्बर और दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर आज बॉलीवुड के उभरते अभिनेताओं में शामिल है, जिन्होंने बीते कुछ वक्त में बॉलीवुड की कई शानदार और बेहतरीन फिल्मों में काम किया है, और उन्हीं के दम पर आज प्रतीक बब्बर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में सक्षम रहे हैं| वहीं दूसरी तरफ अगर असल जिंदगी की बात करें तो, प्रतीक बब्बर असल जिंदगी में एक बेहद भावुक और नरम स्वभाव वाले शख्स हैं, जिनकी मां का साया काफी कम उम्र में उनके सिर से हट गया था|

ऐसे में बीते रविवार के दिन प्रतिक बब्बर अपनी दिवंगत मां स्मिता पाटिल को उनकी 34वी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए नजर आए थे, और इसी के साथ-साथ प्रतीक ने अपनी मां को एक आदर्श महिला और अपनी रोल मॉडल के रूप में भी याद किया| आपकी जानकारी के लिए बता दें, महज 31 साल की उम्र में प्रसव संबंधी जटिलताओं के कारण स्मिता पाटिल हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए, लेकिन अपनी फिल्मों और अपनी अभिनय की कला के रूप में वो आज भी हमारे बीच मौजूद है|

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prateik babbar (@_prat)

ऐसे में प्रतीक बब्बर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक पोस्ट साझा करते हुए अपनी मां स्मिता पाटिल को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया है, और उनके लिए एक इमोशनल नोट भी लिखा है| अपनी पोस्ट में प्रतीक बब्बर लिखते हैं कि उनकी मां आज से लगभग 34 साल पहले उन्हें छोड़ कर चली गई, जिसके बाद वर्षों से अपने दिल और दिमाग में उनकी कल्पना करते हुए उनकी उत्कृष्ट छवि बनाने की कोशिश कर रहे हैं| आगे उन्होंने लिखा कि हम एक बहुत ही खास मुकाम और बहुत ही उत्कृष्ट जगह पर पहुंचे हैं|

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prateik babbar (@_prat)

इसके आगे उन्होंने लिखा है कि अब वह एक संपूर्ण मां, संपूर्ण महिला और एक उत्कृष्ट रोल मॉडल, जो हर छोटे लड़कों की आंखों का तारा हो सकती है और वो उन्हें अपना आदर्श मान सकते हैं और उनके जैसा बनना चाहते हैं| जो कभी साथ नहीं छोड़ेगी और काल के अंत तक साथ रहेगी| अंत में प्रतिक बब्बर ने लिखा कि वह उनके साथ, उनके भीतर अनंत काल तक और उससे भी आगे, उनके साथ रहेंगे, प्यारी मां…

बेटे प्रतीक बब्बर के अतिरिक्त दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल को उनके पति राज बब्बर ने भी सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी| उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि-‘ जब तुम सिर्फ 31 साल की थी, और हमें छोड़ कर चली गई, तुम्हारे साथ बिताए गए कुछ ही समय में तुमने हमारे बीच कोई अमिट छाप छोड़ी कि आज भी तुम्हारी अनुपस्थिति पर विश्वास करना हमारे लिए आसान नहीं है!’

आपकी जानकारी के लिए बता दें, एक्ट्रेस स्मिता पाटिल अपने जमाने की जानी-मानी अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करते थे, जिन्होंने हिंदी भाषा के साथ-साथ मराठी, मलयालम, गुजराती और कन्नड़ भाषा की तकरीबन 80 से अधिक फिल्मों में काम किया था, और साल 1985 में उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था, जिसके बाद आप आसानी से इस बात का अंदाज़ा लगा सकते हैं कि उनका भारतीय सिनेमा में कितना अहम योगदान रहा है|

By Akash