आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

 

मास्टर जी- “मर भी गया तो मैं तुझे करता रहूंगा प्यार”..
इस पंक्ति के माध्यम से कवि क्या कहना चाहता है..?
पप्पू- सर इसका मतलब है कि कवि….
अपनी प्रेमिका को भूत बनकर डराना चाहता है..!!

पति- मुझे समझदार औरत से शादी करनी चाहिए थी
पत्नी- समझदार औरत तुमसे कभी शादी नहीं कर सकती।
पति- मुझे बस यही साबित करना था।

 

गोलू- कल मैंने रॉकेट छोड़ा तो सीधे सूरज से जा टकराया,
भोलू- क्या बात कर रहा है? फिर क्या हुआ?
गोलू- फिर क्या? मेरी पिटाई हुई।
भोलू- किसने मारा?
गोलू- सूरज की मम्मी ने…

 

सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली, “अजी सुनते हो?”
पति- बोलो! क्या हुआ?”
पत्नी- मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए हो
पति- ठीक है, तो वापिस सो जाओ और पहन लो।

 

संता- भाई कल सर्कस देखने चलेंगे
बंता- मैं अपनी बीवी को भी लाऊंगा
संता- अगर तेरी बीवी और साली दोनों शेर के पिंजरे में गिर गयी तो किसे बचाएगा
बंता- भाई मैं तो शेर को बचाऊंगा, आखिर दुनिया में शेर बचे ही कितने हैं।

 

 

तीन बच्चों के साथ बस में यात्रा कर रही सरला आंटी से कंडक्टर बोला…
कंडक्टर- मैडम इन बच्चों का टिकट लगेगा, उम्र बताओ?
सरला आंटी- पहले वाले की दो साल, दूसरे वाले की ढाई साल और तीसरे की तीन साल।
कंडक्टर- मैडम टिकट चाहे मत लो, पर झूठ तो मत बोलो।
सरला आंटी- कर्मफूटे,
बीच वाला जेठानी का है, तू टिकट काट, ज्ञान मत बांट।

 

टीचर ने चिंटू से पूछा-
टीचर- चिंटू,  उसने कपड़े धोए और उसे कपड़े धोने पड़े। इन दोनों वाक्यों में अंतर क्या है?
चिंटू- सर, पहले वाक्य से पता चलता है कि व्यक्ति की शादी नहीं हुई है,
जबकि दूसरे वाक्य से उसके शादी-शुदा होने का पता चलता है।
टीचर अभी तक बेहोश है

एक व्यक्ति घर में पुराने कागजात देख रहा था,
तभी उसे पत्नी का आठवीं कक्षा का रिपोर्ट कार्ड मिला।
ध्यान से पढ़ा तो पता चला कि वो पत्नी का चरित्र प्रमाण पत्र था,
जिस पर लिखा था – मधुरभाषी एवं शांतिप्रिय छात्रा!
पति तब से बंदूक लेकर उस हेडमास्टर को ढूंढ रहा है,
जिसने उसकी पत्नी का चरित्र प्रमाण पत्र बनाया था…!

 

पति- तुम मेरी फिल्म में काम करोगी?
पत्नी- हां पर मुझे करना क्या होगा?
पति- तुम्हें धीरे-धीरे पानी में जाना होगा…
पत्नी- ठीक है पर फिल्म का नाम क्या है?
पति- गई भैंस पानी में…

 

 

पप्पू ने तरबूज वाले से पूछा- भाई साहब तरबूज पर थपकी मारने से
तुम्हें कैसे पता चल जाता है कि लाल ही निकलेगा?
तरबूज वाला- मुझे क्या पता साहब, मुझे तो पापा ने बताया था
कि दो तरबूज पर थपकी मारो और फिर तीसरा ग्राहक को पकड़ा दो
इससे ग्राहक खुश हो जाता है।

 

मुझे भी देखने दो, किसका एक्सीडेंट हुआ है…?
पप्पू भीड़ को हटाते हुए बोला…!
जब कोई हटा नहीं, तो वह चिल्लाता हुआ बोला- जिसका एक्सीडेंट हुआ है, मैं उसका पिता हूं।
रास्ता मिल गया और पप्पू ने देखा तो एक गधा मरा पड़ा था।

 

By Akash