जोक्स के इस मजेदार दुनिया में आप सबका एक बार फिर से स्वागत है और दोस्तों ये तो हम सब अच्छे से जानते ही है की खुश रहना हमारे जीवन में कितना जरूरी होता क्योंकि खुश रहने से हमारे जीवन की आधा परेशानी तो हमारे खुश और पॉजिटिव सोच रखने से ही हल हो जाती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए है जिन्हें पढने के बाद आप हँसते हँसते हो जायेंगे लोटपोट तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला
संता दाँत निकलवाने डॉक्टर के पास गया
संता – डॉक्टर साहब मेरे से कुछ खाया पिया नहीं जाता .डॉक्टर – क्यों ?
संता – मेरे दाँत में कीड़ा लगा है इसे निकाल दीजिये
डॉक्टर – ठीक है मैं दवाई देता है .संता – उफ्फ इस दाँत दर्द से तो मर जाना बेहतर है
डॉक्टर – Confirm बताओ फिर मैं उसी हिसाब से दवाई लिखूं
संता :- लगता है
लोग आज कल मुझे भगवान मानने लगे हैं
बंता :- तुम्हें कैसे पता?
संता :- जब आज सुबह पार्क में घूमने गया तो लोग बोले-
“हे भगवान तू फिर आ गया”
संता – फरवरी आने वाली है वेलेंटाइन डे की क्या तैयारी हैं
बंता – मेरी तो कोई गर्लफ्रेंड भी नहीं है
संता – क्या तुझसे आज तक
एक लड़की भी सैट नहीं हुई ? बंता – अबे मेरे से घड़ी में अलार्म
सैट नहीं होता लड़की क्या खाक सैट होगी
टीटू: सर, लोग हिंदी या इंग्लिश में ही क्यों बोलते हैं। मैथ्स में क्यों नहीं?
टीचर: ज्यादा 3 -5 मत करो , 9 -2 -11 हो जाओ ,
नहीं तो 5 -7 खींच कर दूंगा तो 6 के 36 नजर आएंगे
और 32 के 32 बाहर निकल आएंगे।
टीटू: बस सर…समझ गया, हिंदी इंग्लिश ही ठीक है ,मैथ्स की भाषा तो बड़ी खौफनाक है।
लड़का – आप तो माशाल्लाह बहुत खूबसूरत हो
लड़की – शट अप……
लड़का – एक बार इधर देखो ना
लड़की – तेरे घर में माँ – बहन नहीं हैं क्या .लड़का – माँ बहन दोनों हैं
पर तुम चिंता ना करो, मेरा कमरा अलग है .फिर हो गई पिटाई
घरवाली ने पूछा- क्यूं जी, किसी भी Group में 40/50 Members रहते है.
मगर कुछ गिने चुने लोग ही Message भेजते है
ऐसा क्यूं.? पति ने कहा-
एक Class में भी 40/50 Students रहते है…
मगर सभी होशियार थोड़ी होते है .
लड़का और लड़की
लड़का: मैं सोच रहा हूं कि आपसे अंग्रेजी में बात करूं।
लड़की: अच्छाो।
लड़का (हिचकिचाते हुए): इंग्लिश चल जाएगी ना?
लड़की (शर्माते हुए): जी, प्याज और नमकीन साथ हो तो देसी भी।
लड़की ने घबराकर मायके फोन किया।
लड़की: मां, मेरी रात में उनसे लड़ाई हो गई।
मां: कोई बात नहीं बेटी, पति-पत्नी के बीच लड़ाई होती रहती है।
लड़की: अरे वो सब ठीक है, ये बताओ कि लाश का क्या करना है
संता – भाई तू स्कूल क्यों नहीं जाता है
बंता – अरे जाता हूँ लेकिन लोग मुझे मार के बाहर निकाल देते हैं
संता – क्यों भाई ?
कौन से स्कूल जाता है ?
बंता – कन्या पाठशाला
बीवी पति से:
सुनिये जी वो आदमी जो दारू पी कर नाच रहा है ना,
मैने उसे 10 साल पहले रिजेक्ट कर दिया था
पति: बताओ, साला अभी तक Celebrate कर रहा है