हंसना हम सबके सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है  और इसीलिए हमे हंसने मुस्कुराने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहिए और जब भी हम खुश रहते है तो इससे हमारे स्वास्थ और हमारी मानसिक सेहत भी एकदम दुरुस्त रहती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज के इस पोस्ट में हम आपके  कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ने के बाद यकीनन आपकी हंसी रुक नहीं पाएगी. तो देर किस बात की है चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.

 

पिताजी – पढ़ेगा नहीं तो क्या करेगा…?
बेटा – बस चलाऊंगा, फिर अपनी बस लूंगा, आम के बाग खरीदूंगा,
बीवी को पढ़ाऊंगा, उसे कलेक्टर बनाऊंगा,
आपके नाम पर अस्पताल खोलूंगा…!
पिताजी ने चप्पल निकाली और बोले –
तूने आज फिर सूर्यवंशम देखी है…

उस दिन तो उड़ते पंछी भी चौंक कर हवा में ही रूक गए…!
जब पत्नी बोली – सुनो,
ये जो तुम कार में एसी चलाते हो,
इसका बिल घर पर आता है या दुकान पर…?

 

एक प्रतियोगिता में प्रतिभागियों से पूछा गया –
एक ऐसा वाक्य बताइए, जिसमें दुविधा, जिज्ञासा,
डर, शांति, क्रोध और खुशी का आभास हो…!
पुरस्कृत वाक्य था – मेरी पत्नी मुझसे बात नहीं कर रही है…!

 

परम सत्य ज्ञान
कहते हैं कि पति परिवार को हेड होता है…!
लेकिन लोग भूल जाते हैं कि पत्नी परिवार की गर्दन होती है…
और गर्दन जिधर मुड़ेगी,
हेड को तो उधर ही मुड़ना है…!

 

एक आदमी ने श्मशान घाट पर वाई-फाई सिग्नल मिलते ही
बाजू में खड़े भाई साहब से पूछा – वाई-फाई का पासवर्ड क्या है…?
भाई साहब ने जवाब दिया – मैयत में आए तो, कुछ तो शर्म करो…!
आदमी – M कैपिटल या स्मॉल…!

 

चिंटू – पप्पू जल्दी उठ, भूकंप आ रहा है,
सारा घर हिल रहा है…!
पप्पू – ओए, चुपचाप जाके सो जा,
घर गिरेगा तो हमारा क्या जाएगा,
हम तो किरायेदार हैं…!

 

पत्नी- मैं रोज पूजा करती हूं…
काश एक दिन श्रीकृष्ण के दर्शन हो जाये..
पति- एक बार मीराबाई बन कर जहर पी ले…
फिर देख श्रीकृष्ण तो क्या तुझे
सारे भगवान नजर आ जाएंगे…

मजनू (लैला से)- जब भी मैं पिताजी की तलवार देखता हूं
तो मेरा मन लड़ाई पर जाने को करता है
लैला- तो फिर चले क्यों नहीं जाते?
मजनू- क्या करूं, इसके बाद तुरंत उनकी नकली टांगों
की याद आ जाती है

संता की बीवी को डाकू उठाकर ले गए.
संता अपनी बीवी को छुड़ाने जाने लगा तो
गांव वालों ने कहा, “खाली हाथ क्यों जा रहे हो?”
ये सुनकर संता ने दो किलो सेब ले लिए.

जो लड़के 36 आएंगी 36 जाएंगी वाले स्टेटस डालते थे…!
उनकी मां आज ज्योतिष से पूछ रही थी…
बेटा 37 का हो गया…
बहू कब आएगी…?

अध्यापक ने कक्षा में पूछा:
सीनियर और जूनियर में क्या अंतर है?
एक बच्चे ने हाथ खड़ा किया..
शिक्षक ने कहा: शाब्बास बेटा, बताओ?
एडमिन: सर, जो समुद्र के पास रहता हो वो सीनियर (see-near),
और जो चिड़ियाघर के पास रहता हो वो जूनियर (zoo-near)!

पप्पू – यार, लोग कहते हैं कि ठोकरें
इंसान को चलना सिखाती हैं…!
गप्पू – हां, सही बात है।
पप्पू – पर मेरे तो पैर के अंगूठे का नाखून ही टूट गया ना…!

By Akash