हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

बाप बेटे ने मिलकर वड़ी मुश्किल से
सास बहु का झगड़ा शांत करवाया
तभी बच्चे ने नानी को आते देखा और
चिलाया तीसरी लहर आ गई
तीसरी लहर आ गई

कड़क मिजाज अनुशासन पसंद कर्नल छुट्टियों के दौरान घर आया
घर आकर उसने एक भैंस खरीद ली
जब भी वो भैंस को खोलता तो भैंस उसके हाथ से छूटकर भाग जाती।
ये सब व्यक्ति की पत्नी से देखा नहीं गया।
पत्नी बोली: सुनिए जी, इसे इतना नहीं मारिए, वरना ये दूध नहीं देगी।
व्यक्ति: अरे मुझे दूध नहीं चाहिए, डिसिप्लिन चाहिए…डिसिप्लिन।

 

एक लड़का (दूसरे लड़के से): यार कुछ लड़कियां
एग्जाम देने के लिए भी इतना
सज संवर कर क्यों आती हैं?
समझ ही नहीं आता कि खुद पास होने आई हैं
या दूसरों को फेल कराने।

 

एक गंजा आदमी बस से उतर रहा था।
उसे पीछे से धक्का लगा।
गंजे आदमी ने कहा: क्यों भाई सिर पर चढ़े जा रहे हो।
दूसरे आदमी ने कहा: नहीं भाई, आपके सिर पर चढ़कर फिसलना नहीं है।

 

खचाखच भरी बस में एक लड़की सफर कर रही थी अचानक ड्राइवर ने ब्रेक मारा…
एक बिहारी लड़का खूबसूरत लड़की से टकरा गया
लड़की-आराम से खड़े हो जाओ
लड़का-सॉरी… फिर ब्रेक लगा लड़का फिर से जा टकराया
लड़की -क्या कर रहे हो!
लड़का-जी, इंजिनयरिंग।

अध्यापक – बच्चों तुममें से स्वर्ग कौन जाएगा ?
सबने हाथ खड़ा कर दिया…
केवल एक छोटी लड़की ने नहीं किया.
अध्यापक तुम क्यो नहीं जाना चाहती ?
लड़की – माँ ने कहा है कि स्कूल से
सीधा घर नहीं आई तो टांगे तोड़ दूंगी”

पप्पू की वाईफ रोमांटिक मूड मे थी
पूरे बैड पर बाँहे फैला कर लेट गयी,,
और पप्पू से बोली कुछ समझे?
पप्पू- समझ गया आज तू पूरे बैड पर सोना चाहती है न डायन..

एक ट्रक के पीछे लिखा था
‘छोटा परिवार सुखी परिवार’
और सबसे नीचे लिखा था
अब्दुल, जोया, सलमान, जुबेर, सलीम, आयशा, शोएब, वसीम, शहजाद, दीया, मसरूफ के अब्बा की गड्डी.!

पब्लिक टॉयलेट में लिखा था
‘दुनिया चांद पर पहुंच गयी और तू यहीं पर बैठा है’
पप्पू ने अपना दिमाग लगाया और नीचे लिखा
‘चांद पर पानी नहीं था
इसलिए वापस आ गया’

सोनू बहुत दुखी था… किसी ने पूछा क्यों टेंशन में हो…
सोनू- यार एक दोस्त को
प्लास्टिक सर्जरी के लिए 2 लाख रुपए उधार दिए थे।
अब उसे पहचान नहीं पा रहा हूं…।

बच्चा- पिताजी कोई बाहर दरवाजे पर आया है…!
पिता जी- कौन है…?
बच्चा- जी कोई मूंछ वाला है…!
पिताजी- कह दो नहीं चाहिए…!!

 

टीचर- देश के सबसे ईमानदार पुलिस वाले
कहां पाए जाते हैं…?
बब्लू- सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल में…!
टीचर- दे थप्पड़ ही थप्पड़….!!

मोंटू- तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई है?
बंटू- कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लेकर गया था
मोंटू- लेकिन इसका आंख सूजने से क्या लेना-देना है?
बंटू- मेरी पत्नी का नाम तपस्या है लेकिन केक वाले
बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया
“Happy Birthday समस्या…!!

 

By Akash