आज जब भी हमारे बीच सोनी मैक्स चैनल का नाम आता है तो सबसे पहले हमारे दिमाग में सूर्यवंशम फिल्म का ही ख्याल आता है| ऐसा इसलिए क्योंकि सूर्यवंशम फिल्म अक्सर ही हमें सोनी मैक्स चैनल पर देखने को मिल जाती है और इसका आज यह आलम है कि सूर्यवंशम फिल्म आज लाखों लोगों के जेहन में बस चुकी है| इसके साथ साथ आज इस फिल्म के अभिनयकर्ताओं से लेकर डायलॉग तक लोगों को याद हो गए हैं|

इस फिल्म की बात करें तो बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन लीड रोल में नजर आए थे और इनके साथ इस फिल्म में एक बेहद मशहूर अभिनेत्री भी नजर आई थी जो कि कोई और नहीं बल्कि सौंदर्या थी| सौंदर्या की बात करें तो अपने फिल्मी करियर के दौरान एक्ट्रेस ने तकरीबन 114 से अधिक फिल्मों में काम किया है जिन्हें बॉलीवुड की फिल्मों के साथ-साथ कई सारी साउथ सिनेमा की फिल्में भी शामिल है|

उन दिनों सौन्दर्या बेहद कम वक्त में गजब की ऊंचाई हासिल कर चुकी थी और अपने छोटे से करियर में उन्होंने इंडस्ट्री के कई जाने-माने और मशहूर अभिनेताओं संग काम किया था| पर अगर हम कहें के सौन्दर्या का सपना एक एक्ट्रेस बनने का था ही नहीं तो शायद आपको यह बात थोड़ी अजीब लगेगी| लेकिन हम आपको बता दें के सौंदर्या असल में डॉक्टर बनना चाहती थी और इसके लिए उन्होंने अपनी डॉक्टर की पढ़ाई भी पूरी की थी|

कन्नड़ फिल्मों के जाने-माने एक्शन राइटर और प्रोड्यूसर केएस सत्यनारायण एक्ट्रेस सौन्दर्या के पिता हैं जिस वजह से उनके घर पर हमेशा से ही फ़िल्मी माहौल रहा है| और उन्ही दिनों में पिता के एक दोस्त द्वारा सौंदर्या को पहली फिल्म का ऑफर मिला था जिसके बाद एक्ट्रेस नें एक ट्राई के लिए अपनी पहली फिल्म की थी और धीरे धीरे सौंदर्या एक्टिंग की दुनिया में ही रम गयी|

सौन्दर्या ने अपने फिल्मी करियर में कई भाषाओं की फिल्में की हैं जिन्हें तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी सिनेमा की फिल्में शामिल हैं| अपने फिल्मी करियर में एक तरफ जहां सौंदर्या ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म में काम किया है तो वहीं दूसरी तरफ साउथ सिनेमा के रजनीकांत और नागार्जुन जैसे दिग्गज सितारों के साथ भी इन्होंने फिल्में की हैं|

लेकिन धीरे-धीरे सौंदर्या ने फिल्मी दुनिया से अपना रुख मोड़ कर राजनीति की दुनिया में कदम रखा था जिसके बाद साल 2004 में सौंदर्या ने भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता स्वीकारी थी| इसी दौरान 17 अप्रैल, 2004 को जब आंध्र प्रदेश के करीमनगर लोकसभा सीट के लिए सौन्दर्या जब चुनाव प्रचार के लिए निकली थी तब उनके साथ कुछ ऐसा हो गया जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था| दरअसल उस वक्त सौन्दर्या बेंगलुरु में थी और एक चौपर के जरिए वह करीमनगर जाने वाली थी| चौपर में उस वक्त उनके साथ पायलट और अन्य 3 लोग मौजूद थे|

लेकिन लगभग 100 फीट की ऊंचाई पर जाते हुए वह चॉपर क्रैश हो गया जिसके बाद ऑन द स्पॉट सौन्दर्या की डेथ हो गई| और इससे भी दुखद बात यह रही के सौंदर्या उन दिनों प्रेग्नेंट भी थी|

 

By Anisha