गुजरते वक्त के साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फिल्में आज दक्षिण भारत ही नहीं बल्कि भारत के तमाम अन्य हिस्सों में भी खूब लोकप्रियता हासिल कर रही हैं| ऐसे में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सितारों की लोकप्रियता में भी खूब इजाफा देखने को मिल रहा है| ऐसे में आज की अपनी इस पोस्ट के जरिए हम आपको साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कुछ ऐसे अभिनेताओं से मिलाने जा रहे हैं, जिनकी लाइफ पार्टनर्स असल जिंदगी में नामी और प्रतिष्ठित परिवारों से ताल्लुक रखती हैं…
अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेता अल्लू अर्जुन ने बीते साल 2011 में स्नेहा रेड्डी के साथ शादी रचाई थी,जो असल जिंदगी में तेलंगाना में ‘वैज्ञानिक प्रौद्योगिकी संस्थान’ के अध्यक्ष और प्रमुख तेलंगाना शिक्षाविद् कांचरला चंद्रशेखर रेड्डी की बेटी है| अपनी शादी से आज अभिनेता कुल 2 बच्चों के पिता बन चुके हैं, जिनमें उनका एक बेटा अल्लू अयान और एक बेटी अल्लू अरहा शामिल हैं|
थलापति विजय और संगीता सोर्नलिंगम
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लाखों चाहने वालों के बीच अपने लुक और दमदार एक्टिंग की बदौलत खुद की एक अहम पहचान हासिल करने वाले जाने-माने अभिनेता थलापति विजय ने साल 1999 में संगीता संगीता सोर्नलिंगम संग शादी की है, जो कि एक समय में उन्हें की एक फैन हुआ करती थी| आपकी जानकारी के लिए बता दें, संगीता के पिता श्रीलंकाई तमिल उद्योगपति है|
राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज
ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली से लाखों फैंस के बीच खुद की एक अहम पहचान बनाने वाले साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता राणा दग्गुबती ने बीते साल 2020 में मिहिका बजाज संग शादी रचाई थी| उनके पिता का नाम सुरेश बजाज और मां का नाम बंटी बजाज है, जो फेमस ज्वेलरी ब्रांड ‘कृसाला ज्वेल्स’ की डायरेक्टर और क्रिएटिव हेड भी है|
दुलकर सलमान और अमल सूफिया
दक्षिण सिनेमा के एक और जाने-माने अभिनेता दुलकर सलमान भी इस लिस्ट में शामिल है, जिन्होंने अमल सूफिया के साथ शादी की है| अभिनेता दुलकर सलमान की पत्नी अमल सूफिया के पिता एक नामी और प्रतिष्ठित बिजनेस मैन है, और वहीं दूसरी तरफ उनकी बेटी भी एक सक्सेसफुल इंटीरियर डिज़ाइनर के तौर पर अपनी पहचान रखती है|
जूनियर एनटीआर और लक्ष्मी प्रणति
इस लिस्ट में शामिल अगला नाम साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता जूनियर एनटीआर का है, जिन्होंने बीते साल 2011 में लक्ष्मी प्रणति संग शादी रचाई थी| आपको बता दें, लक्ष्मी प्रणति के पिता एक प्रतिष्ठित उद्योगपति के तौर पर अपनी पहचान रखते हैं| वहीं दूसरी तरफ अगर जूनियर एनटीआर की बात करें तो, उनके पिता का नाम एनटी रामा राव है, जो कि आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाल चुके हैं|
सूर्या और ज्योतिका
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बेहद सफल और मशहूर अभिनेता ने बीते साल 2006 में ज्योतिका के साथ शादी रचाई थी, जिनके पिता चंदन सदाना एक जाने-माने फिल्म निर्माता के रूप में अपनी पहचान रखते हैं| असल जिंदगी में हमारे भारतीय सिनेमा की बेहद मशहूर और सफल एक्ट्रेस नगमा भी इसी परिवार से ताल्लुक रखती हैं, जो ज्योतिका के पिता की सौतेली बहन है|
राम चरण और उपासना कामिनेनी
हमारी इस लिस्ट में शामिल आखिरी नाम साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेता रामचरण का है, जिन्होंने बीते साल 2012 में उपासना कामिनेनी के साथ शादी रचाई थी, जो कि असल जिंदगी में अभिनेता की एक चाइल्डहुड फ्रेंड थी| आपको बता दें, उपासना कामिनेनी के पिता का नाम अनिल कामिनेनी है, जिनके पिता केईआई ग्रुप के संस्थापक हैं और इसके साथ-साथ उनकी मां भी अपोलो फाउंडेशन की चेयर पर्सन है|