आज की अपनी इस पोस्ट के जरिए हम आपको बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कुछ बेहद लोकप्रिय और मशहूर स्टार किड्स से मिलाने जा रहे हैं और इसके साथ साथ आपको बताने जा रहे हैं कि एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के बाद अभी तक यह कुल कितनी फिल्मों में नजर आ चुके हैं|

जाह्नवी कपूर

बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार के रूप में अपनी पहचान रखने वाली जानी-मानी अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जानवी कपूर ने बीते साल 2018 में फिल्म धड़क के जरिए अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद आज जानवी तकरीबन 5 साल फिल्मी दुनिया में गुजार चुकी हैं और अभी तक उन्होंने लगभग 6 फिल्में की हैं, जिसमें ‘गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी शानदार रहा है|

सारा अली खान

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने भी बीते साल 2018 में ही अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, और उनके कैरियर की सबसे पहली फिल्म केदारनाथ थी| हालांकि, अभी तक सारा अली खान ने भी 5 फिल्में ही की हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी आज काफी जबरदस्त फैन फॉलोइंग मौजूद है|

अनन्या पांडे

अपने जमाने की कुछ बेहद सफल और जाने-माने बॉलीवुड अभिनेताओं में शामिल रहे एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे भी इस लिस्ट में शामिल है, जिन्होंने बीते साल 2019 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था, और अभी तक अनन्या पांडे चार फिल्मों में नजर आई हैं| लेकिन, अन्य स्टार्किड्स की तरह ही अनन्या भी सोशल मीडिया पर बेहद पॉपुलर है|

ईशान खट्टर

साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘ब्यांड द क्लाउड्स’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता इशान खट्टर अभी तक बॉलीवुड की कुल 8 फिल्मों में नजर आ चुके हैं| इसके अलावा ईशान खट्टर एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में फिल्म ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’ में भी नजर आ चुके है|

अलाया एफ

बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और मशहूर एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी अलाया फर्नीचरवाला ने बीते साल 2020 में फिल्म जवानी जानेमन से अपने अपने कैरियर की शुरुआत की थी, जिसके लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड भी मिला था| और अभी तक एक्ट्रेस लगभग 3 फिल्मों में नजर आ चुकी हैं|

अथिया शेट्टी

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने बीते साल 2015 में अभिनय की दुनिया में कदम रखा था, जब वह फिल्म हीरो में नजर आई थी| इसके बाद अभी तक आतिया शेट्टी लगभग चार बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं|

अहान शेट्टी

इस लिस्ट में शामिल अगला नाम बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी का है, जिन्होंने अभी हाल ही में बीते साल 2021 में रिलीज हुई फिल्में तड़प से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है, और इसके बाद से अहान अभी तक किसी दूसरी फिल्म में नजर नहीं आए हैं|

अभिमन्यु दसानी

बॉलीवुड की सिर्फ कुछ ही फिल्मों में नजर आ कर लाखों फैंस के दिलों में खुद की एक अहम पहचान हासिल कर चुकी एक्ट्रेस भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दासानी ने बीते साल 2018 की फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ से अभिनय की शुरुआत की थी, और अभी तक अभिमन्यु लगभग 4 फिल्मों में नजर आ चुके हैं|

By Anisha