अभी बीते कुछ वक़्त पहले ही बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने मेटरनिटी वेयर ऑरेंज को लॉन्च किया है, जिसकी वजह से इन दिनों आलिया भट्ट काफी खबरों और सुर्खियों में छाई हुई है| पर आपको बता दें, आलिया भट्ट के अलावा एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले ऐसे कई और सितारे भी हमारे बीच मौजूद हैं, जिनके खुद के क्लॉथिंग ब्रांड है और अपनी आज की इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे ही सितारों से मिलाने जा रहे हैं|
आलिया भट्ट
इन दिनों अपने मेटरनिटी फैशन फ्रेंड को लेकर चर्चाओं में चल रही एक्ट्रेस आलिया भट्ट बीते कई सालों से Ed-a-Mamma नाम का अपना क्लॉथिंग ब्रांड हैंडल करते हैं, जो कि एक बच्चों की एक क्लॉथिंग लाइन है|
रितिक रोशन
बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम अभिनेता रितिक रोशन भी अपनी एक क्लोथिंग रेंज को हैंडल करते हैं, जो मेंस फैशन पर बेस्ड है और इसका नाम HRX है|
अनुष्का शर्मा
बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है, जिनके क्लॉथिंग ब्रांड का नाम Nush है और यह एक फीमेल्स के वेस्टर्न वियर की क्लोथिंग रेंज है|
विराट कोहली
हमारी भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ बेहद शानदार और उम्दा खिलाड़ियों में शामिल क्रिकेटर विराट कोहली खुद की स्पॉट वियर ब्रांड हैंडल करते हैं, जिसका नाम Wrogn है|
दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के टॉप एक्ट्रेस कही जाने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के क्लॉथिंग ब्रांड का नाम All About You है, जो फीमेल्स के लिए वेस्टर्न वेयर क्लॉथिंग लाइन है और मुख्य रूप से इसे वर्किंग गर्ल्स की डिमांड पर बनाया गया है|
टाइगर श्रॉफ
अपने दमदार लुक्स और एक्शन के लिए जाने जाने वाले बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ थी इस लिस्ट में शामिल है, जो कि मेंस के लिए एक एक्टिव वेयर क्लॉथिंग लाइन हैंडल करते हैं और जिसका नाम Prowl है|
सोनम कपूर
अपनी बेहतरीन ड्रेसिंग सेंस और स्टाइलिंग के लिए जानी जाने वाली जानी-मानी बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अपनी बहन रिया कपूर के साथ मिलकर एक फैशन ब्रांड हैंडल करती हैं, जिसका नाम Rheson है|
सलमान खान
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मेगा स्टार सलमान खान भी का एक क्लॉथिंग ब्रांड चलाते हैं, जो एक्टिव वियर्स में डील करता है और इसका नाम Being Human है|
सैफ अली खान
जानेमन ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान अपने क्लॉथिंग ब्रांड House of Pataudi के ज़रिये रॉयल और ट्रेडिशनल वियर लाइन में डील करते हैं|
जैकलीन फर्नांडिस
बॉलीवुड एक्टर जैकलिन फर्नांडीस का क्लॉथिंग ब्रांड Just F भी काफी पॉपुलर और सक्सेसफुल है, और अगर इस ब्रांड की बात करें तो, ये फीमेल के स्पोर्ट्स वेयर के लिए जाना जाता है|
शाहिद कपूर
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर भी अपनी फिल्मों के अलावा अपने क्लॉथिंग ब्रांड से अच्छी खासी कमाई करते हैं, जिसका नाम SKULT है और ये एक्टिव वियर रेंज है|
शिल्पा शेट्टी
90 के दशक की बेहद सफल और मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी रही शिल्पा शेट्टी खुद का एक लग्जरी क्लॉथिंग ब्रांड हैंडल करती हैं, जिसका नाम DreamSS है|