परवीन बॉबी
70 और 80 के दशक की बेहद मशहूर और खूबसूरत अभिनेत्री परवीन बॉबी का नाम इंडस्ट्री के कई अभिनेताओं संग जुड़ चुका था| पर, एक के बाद एक परवीन बॉबी के कई सारे ब्रेकअप भी हुए थे, जिसके चलते वह डिप्रेशन में चली गई थी और फिर सिजोफ्रेनिया नाम की एक मानसिक बीमारी और उनकी अकेलेपन और नशे की लत ने उनकी जिंदगी छीन ली|
सवि सिद्धू
गुलाल, बेवकूफियां पटियाला हाउस जैसी शानदार फिल्मों में नजर आए अभिनेता सवि सिद्धू को एक वक्त के बाद काम मिलना बंद हो गया था, जिसके बाद गुजरते वक्त के साथ उन्हें रोजी रोटी के लाले पड़ गए थे, जिसके बाद उन्हें एक हाउसिंग सोसाइटी में चौकीदार का काम करते हुए भी देखा गया था|
गीतांजलि नागपाल
अपने जमाने की बेहद मशहूर और चर्चित अभिनेत्री गीतांजलि नागपाल एक प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखती थी| लेकिन, एक बार जब वह अपने काम के सिलसिले में जर्मनी गई थी, तो वहीं पर एक शख्स से उन्हें प्यार हुआ था, इसके बाद उन्होंने शादी भी कर ली थी| पर बाद में जब उनकी शादी टूट गई तो भगवा में रहने लगे और नशे का शिकार हो गई, जिसके बाद सबसे आखरी बार वो दिल्ली की सड़कों पर भीख मांगती हुई नजर आई थी|
सीताराम पांचाल
हम पीपली लाइव और पान सिंह तोमर जैसी फिल्मों में नजर आए अभिनेता सीताराम पांचाल एक वक्त गंभीर बीमारी से पीड़ित हो गए थे, जिस वजह से उनकी आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर हो गई थी| और साल 2017 में अभिनेता अपनी उसी बीमारी के चलते हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए|
भगवान दादा
एक अभिनेता ही नहीं बल्कि एक फिल्म निर्देशक के रूप में भी अपनी पहचान रखने वाले भगवान दादा को काफी लोकप्रियता और सफलता हासिल करने के बाद भी आर्थिक तंगी की स्थिति से गुजरना पड़ा था, और इसी बीच साल 2002 में हमेशा के लिए अभिनेता इस दुनिया को अलविदा कह गए|
सुलक्षणा पंडित
बॉलीवुड की बेहद मशहूर और दर्जी प्लेबैक सिंगर सुलक्ष्णा पंडित एक वक्त बॉलीवुड एक्टर संजीव कुमार के प्यार में पागल थी, और इसी के चलते उनकी पूरी जिंदगी तबाह हो गई| और वह भावनात्मक की नहीं बल्कि आर्थिक रूप से भी कमजोर हो गई और अंत में ऐसा हुआ कि उन्हें मुंबई के एक मंदिर के बाहर भीख मांगते देखा गया था|
मिताली शर्मा
एक जमाने की बेहद खूबसूरत और फेमस एक्ट्रेस मिताली शर्मा एक बेहतरीन मॉडल के रूप में भी अपनी पहचान रखती थी, जिन्होंने कई भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है| लेकिन, एक वक्त उनका कैरियर ग्राफ अचानक से काफी नीचे आ गया, जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में चली गई और मुंबई की सड़कों पर भीख मांगती भी नजर आई|
सतीश कॉल
हिंदी भाषा के साथ-साथ पंजाबी फिल्मों में भी एक अभिनेता के रूप में नजर आ चुके सतीश कौल ने अपने कैरियर में तकरीबन 300 से अधिक फिल्मों में काम किया था| लेकिन, उन्हें अपने अंतिम दिन एक वृद्धाश्रम में गुजारने पड़े ,जहां पर खराब आर्थिक स्थिति और बीमारी के कारण साल 2021 में वह हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गए|
जगदीश माली
जाने-माने फैशन ऑफ फिल्म फोटोग्राफर जगदीश माली को आर्थिक तंगी की स्थिति के कारण अपना स्टूडियो तक बेचना पड़ गया था, और फिर मुंबई की सड़कों पर वो एक बार कटे फटे कपड़ों में भी देखे गए थे| और अंत में साल 2013 में ऐसी खबरें आई कि जगदीश माली अब इस दुनिया में मौजूद नहीं है|
एके हंगल
अपने समय के जाने-माने अभिनेता एके हंगल ने अपने फिल्मी कैरियर में तकरीबन 200 से अधिक फिल्मों में काम किया था| लेकिन, एक बीमारी के चलते उन्हें आर्थिक तंगी की स्थिति को भी देखना पड़ा, और उस वक्त 20 लाख रुपयों की मदद के साथ अमिताभ बच्चन आगे आए थे| पर इसके बाद भी अभिनेता की जान नहीं बच पाई|