बीते कुछ वक्त में रिलीज हुई साउथ फिल्म इंडस्ट्री की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाती हुई नजर आई है, और इसी वजह से अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फिल्मों का क्रेज लाखों दर्शकों पर चढ़ा हुआ है| पर हम आपको बता दें कि, बीते वक्त में रिलीज हुई ऐसी कई बॉलीवुड फिल्म मौजूद है, जो तमिल सिनेमा द्वारा बनाई गई फिल्मों की हिंदी रीमेक्स है| हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर तमिल सिनेमा की इन फिल्मों के हिंदी रीमेक्स का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है, और ये फिल्मे काफी अधिक सफल बभी साबित हुई है|
तो चलिए हम आपको बॉलीवुड की उन पांच सुपरहिट फिल्मों के बारे में बताते हैं, जो वास्तव में जो तमिल सिनेमा द्वारा बनाई गई सफल फिल्मों की हिंदी रिमेक रही है…
सिंघम
बीते साल 2011 में रिलीज हुई बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म सिंघम सबसे पहली बार तमिल फिल्म इंडस्ट्री द्वारा बनाई गई थी, जिसमें तमिल फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेता सूर्या लीड रोल में नजर आए थे| अगर तन्ने सिनेमा की बात करें तो, उनके द्वारा अभी तक इस फिल्म के 3 सीक्वल रिलीज किए जा चुके हैं| और वही बॉलीवुड द्वारा इस फिल्म के कुल 2 सीक्वल बनाए गए हैं|
हॉलीडे
बीते साल 2012 में रिलीज हुई साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बेहद मशहूर और जाने-माने अभिनेता विजय की ब्लॉकबस्टर फिल्म थुपोक्की रिलीज हुई थी, जिसने महज एक हफ्ते में 100 करोड़ की कमाई की थी| इस फिल्म की जबरदस्त सफलता को देखते हुए बॉलीवुड द्वारा इस फिल्म का एक हिंदी रिमेक बनाया गया था, जो कि हॉलिडे नाम से रिलीज हुई थी, और यह हिंदी रिमेक भी काफी सक्सेसफुल रहा था, जिसमें अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में नजर आए थे|
गजनी
साल 2008 में रिलीज हुई अभिनेता आमिर खान की बेहद सफल फिल्म गजनी भी असल में तमिल सिनेमा द्वारा बनाई गई एक फिल्म की रीमेक थी, जिसका निर्देशन एआर मुरुगुदास द्वारा किया गया था| बताया जाता है कि, अभिनेता आमिर खान ने अपनी इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की थी और शायद इसी वजह से सिर्फ 65 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 100 करोड़ से अधिक की कमाई की थी|
सूर्यवंशम
हिंदी फिल्म जगत के महानायक अमिताभ बच्चन के कैरियर में शामिल फिल्म सूर्यवंशम उनकी कुछ सबसे सफल और बेहतरीन फिल्मों में शामिल रही| पर आपको बता दे, कि अमिताभ बच्चन की ये फिल्म भी तमिल सिनेमा की ही एक फिल्म की हिंदी रीमेक थी, जिसमें तमिल फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता शरद कुमार लीड रोल में नजर आए थे| आपको यह बात जानकर शायद हैरानी होगी, लेकिन यह दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी|
नायक द रियल हीरो
बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर के बॉलीवुड कैरियर की कुछ सबसे मशहूर और चर्चित फिल्मों में शामिल रही नायक द रियल हीरो भी एक तमिल फिल्म की हिंदी रीमेक थी, जिसका नाम मुधलावन था| नायक द रियल हीरो की ओरिजिनल फिल्म की बात करें तो, इसमें साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अर्जुन और मनीषा कोइराला मुख्य भूमिका में नजर आए थे|