अगर हम बात करें हमारे देश के कुछ सबसे अमीर और रहीस परिवारों की तो इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी का परिवार सबसे ऊपर नजर आता है| मुकेश अंबानी की बात करें तो, आज इनके पास बेशुमार दौलत और शोहरत मौजूद है और यही कारण है कि आज अंबानी परिवार के तमाम सदस्यों की लोकप्रियता भी बॉलीवुड सेलिब्रिटी से कम नहीं है| लेकिन अपनी आज की इस पोस्ट में हम मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी के परिवार के बारे में बात करने जा रहे हैं और आपको किसी ऐसे से मिलाने जा रहे हैं जिन्हें लेकर ऐसी खबरें हैं कि आने वाले वक्त में यह अंबानी परिवार का हिस्सा बनने वाली हैं…

दरअसल इनका नाम कृष्णा शाह है जिन्हें लेकर ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि आने वाले दिनों में यह अंबानी परिवार की बहू बनने जा रही हैं| आपकी जानकारी के लिए बता दें, मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी ने असल जिंदगी में टीना अंबानी के साथ शादी रचाई है और इस शादी से अनिल अंबानी कुल 2 बच्चों के पिता बने थे जिनके नाम जय अनमोल अंबानी और जय अंशुल अंबानी है|

बात करें अगर अनिल अंबानी के बेटे जय अनमोल अंबानी की, तो बीते वक्त में इसी साल उन्होंने अपना 30 वा जन्मदिन सेलिब्रेट किया है और ऐसे में जन्मदिन के इस खास मौके पर वह एक-एक फैमिली फ्रेंड अरमान जैन ने एक तस्वीर पोस्ट की थी, जो सोशल मीडिया पर बेहद तेजी से वायरल हुई थी| दरअसल इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने जय अनमोल अंबानी को उनकी सगाई की बधाइयां दी थी|

उनके अलावा टीना अंबानी की एक रिश्तेदार अंतरा मरवाह ने भी सोशल मीडिया के जरिए एक तस्वीर शेयर की थी और इसी तस्वीर को शेयर करते हुए अनमोल अंबानी को शुभकामनाएं भी दी थी| ऐसे में इन तस्वीरों के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कृष्णा शाह भी इन दिनों काफी चर्चाओं में बनी हुई हैं. जिनके साथ जय अनमोल अंबानी की सगाई की चर्चाएं हो रही है|

आपकी जानकारी के लिए बता दें, असल जिंदगी में कृष्णा शाह एक सोशल वर्कर हैं जो #lovenotfear नाम से अपना एक मेंटल हेल्थ अवेयरनेस कैंपेन चला रही हैं| इस कैंपेन की बात करें तो, यह बीते करो ना कॉल के बाद लोगों में आए मनोवैज्ञानिक बदलाव पर आधारित है|

लव नोट फियर का एक यूट्यूब चैनल भी मौजूद है जहां से प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक कृष्णा शाह Dysco नाम की एक संस्था की संस्थापक और फाउंडर हैं| और इसके अलावा उनके बारे में यह जानकारी भी सामने आई कि वह एक्सेंचर यूके में भी काम कर चुकी हैं।

इस सब के बाद अगर कृष्णा शाह की एजुकेशन पर नजर डालें तो, इन्होंने सोशल पॉलिसी एंड डेवलपमेंट से लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से अपनी मास्टर तक की पढ़ाई पूरी की है| और इसके अलावा उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से पॉलीटिकल इकोनामी में बैचलर डिग्री भी हासिल की है|बात पढ़ाई की करें तो कृषा ने सोशल पॉलिसी एंड डेवलपमेंट में लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से मास्टर्स डिग्री ली है। इसके अलावा उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से पॉलिटिकल इकोनॉमी में बैचलर कोर्स किया है|

By Akash